Home व्यापार लगातार दूसरे दिन शेयर बाजार में गिरावट का रुख
व्यापार - July 12, 2022

लगातार दूसरे दिन शेयर बाजार में गिरावट का रुख

नई दिल्ली, 12 जुलाई (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। घरेलू शेयर बाजार में आज लगातार दूसरे दिन कमजोरी का रुख बना हुआ है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों ने आज गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की और लगातार लाल निशान में ही कारोबार कर रहे हैं। शुरुआती कारोबार में बीएसई के सेंसेक्स में 340 अंक से अधिक की गिरावट आ चुकी है। हालांकि बाद में हुई लिवाली के सपोर्ट से शेयर बाजार में मामूली रिकवरी भी हुई है।

शुरुआती 1 घंटे के कारोबार में अपोलो हॉस्पिटल्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एनटीपीसी, अडाणी पोर्ट्स, भारती एयरटेल और डॉक्टर रेड्डीज लैब के शेयरों में लगातार मजबूती बनी हुई थी। दूसरी ओर हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, टाइटन कंपनी, टाटा स्टील, यूपीएल और एशियन पेंट्स के शेयरों में बिकवाली का दबाव बना हुआ था। सेक्टोरल इंडेक्स के लिहाज से देखा जाए तो शुरुआती 1 घंटे के कारोबार में पावर सेक्टर की कंपनियां आम तौर पर अच्छा प्रदर्शन कर रही थीं, वहीं मेटल सेक्टर की कंपनियों में बिकवाली का ज्यादा दबाव बना हुआ था।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स आज 175.45 अंक की कमजोरी के साथ 54,219.78 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही बाजार में बिकवाली का जोरदार दबाव बन गया, जिसकी वजह से ये सूचकांक 340.76 अंक का गोता लगाकर 54,054.47 अंक के स्तर पर आ गया। लेकिन इसके बाद खरीदारों के एक्टिव हो जाने के कारण सेंसेक्स की स्थिति में कुछ सुधार भी हुआ।

शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में लगातार लिवालों और बिकवालों के बीच जोर आजमाइश जारी थी, जिसके कारण सेंसेक्स की गति में भी लगातार उतार-चढ़ाव बना हुआ था। लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 216.70 अंक की कमजोरी के साथ 54,178.53 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने 89.80 अंक की गिरावट के साथ 16,126.20 अंक के स्तर से आज के कारोबार की शुरुआत की। शेयर बाजार में बने बिकवाली के शुरुआती दबाव के कारण निफ्टी भी बाजार खुलते ही गिरकर 16,103.35 अंक के स्तर पर आ गया। हालांकि इसके बाद शुरू हुई खरीदारी से निफ्टी की स्थिति में भी कुछ सुधार हुआ।

इस खरीदारी के सपोर्ट से 10 बजे के करीब ये सूचकांक ऊपर चढ़कर 16,156.85 अंक के स्तर तक पहुंच गया। हालांकि बाजार में बिकवाली का दबाव बने रहने के कारण निफ्टी लगातार लाल निशान में ही कारोबार कर रहा था। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच ये सूचकांक शुरुआती 1 घंटे का कारोबार पूरा होने के बाद सुबह 10:15 बजे 77.25 अंक की कमजोरी के साथ 16,138.75 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच प्री ओपनिंग सेशन में भी शेयर बाजार ने आज कमजोरी के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 24.49 अंक यानी 0.05 प्रतिशत की गिरावट के साथ 54,370.74 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 64.75 अंक यानी 0.41 प्रतिशत कमजोर होकर 16,124.50 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।

इसके पहले पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार को सेंसेक्स 86.61 अंक यानी 0.16 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 54,395.23 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 4.60 अंक यानी 0.03 प्रतिशत गिरकर 16,216 अंक के स्तर पर सोमवार के कारोबार का अंत किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

सर्राफा बाजार में कमजोरी से सस्ता हुआ सोना, चांदी की भी घटी चमक

नई दिल्ली, 12 अगस्त (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। घरेलू सर्राफा बाजार में आज मामूली गिरावट नज…