न्यूयॉर्क निवासियों को परमाणु हमले की स्थिति में बचने के उपाय सुझाए गए
न्यूयॉर्क (अमेरिका), 13 जुलाई (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। न्यूयॉर्क शहर के निवासी खराब मौसम से लेकर सामूहिक गोलीबारी तक सभी तरह के खतरों की चेतावनियां मिलने के आदी हैं लेकिन हाल में संभावित परमाणु हमले को लेकर आगाह किए जाने ने लोगों को हैरत में डाल दिया। न्यूयॉर्क शहर के आपात प्रबंधन विभाग ने एक सार्वजनिक घोषणा करते हुए निवासियों को यह सलाह दी है कि परमाणु हमले की स्थिति में उन्हें क्या करना चाहिए। कई निवासियों ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए पूछा, ‘‘अभी क्यों?’’
विभाग ने इस सप्ताह 90 सेकंड का एक वीडियो जारी कर निवासियों को परमाणु हमला होने की स्थिति में घरों के भीतर रहने और किसी भी रेडियोधर्मी धूल या राख को साफ करने की सलाह दी है। कैमरे में देखते हुए एक प्रवक्ता कहती हैं, ‘‘यहां एक परमाणु हमला हुआ है। मुझसे यह मत पूछिए कि कैसे या क्यों। बस यह समझिए बड़ा हमला है।’’ दरअसल, वीडियो की पृष्ठभूमि में एक क्षतिग्रस्त इमारत दिखायी गयी है और इस काल्पनिक वीडियो का मकसद लोगों को जागरूक करना है। शहर की आपात प्रबंधन की उपायुक्त क्रिस्टिना फारेल ने कहा कि इस वीडियो का संबंध किसी खास खतरे से नहीं हैं। उन्होंने कहा कि यह लोगों के बीच ऐसे विषय को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए है, जिस पर वे ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं।
सर्राफा बाजार में कमजोरी से सस्ता हुआ सोना, चांदी की भी घटी चमक
नई दिल्ली, 12 अगस्त (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। घरेलू सर्राफा बाजार में आज मामूली गिरावट नज…