Home खेल सौरव गांगुली ने याद की 20 साल पुरानी ऐतिहासिक जीत, मोहम्मद कैफ-युवराज सिंह को सराहा
खेल - July 15, 2022

सौरव गांगुली ने याद की 20 साल पुरानी ऐतिहासिक जीत, मोहम्मद कैफ-युवराज सिंह को सराहा

नई दिल्ली, 14 जुलाई (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। 20 साल पहले (13 जुलाई 2002) लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान में नेटवेस्ट ट्रॉफी का फाइनल मैच खेला गया था। इस मैच में भारतीय टीम ने 326 रन का विशाल लक्ष्य हासिल करते हुए इंग्लैंड को रोमांचक शिकस्त दी थी। कप्तान सौरव गांगुली ने लॉर्ड्स की बालकनी में खड़े होकर अपनी जर्सी उतारी थी और इसे लहराते हुए जीत का जश्न मनाया था। अब इस ऐतिहासिक मैच के 20 साल पूरे होने पर गांगुली ने इस पूरे वाक्य को एक बार फिर याद किया। मोहम्मद कैफ और युवराज सिंह की तारीफ की।

मोहम्मद कैफ ने सौरव गांगुली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस वीडियो में गांगुली कह रहे हैं कि नेटवेस्ट ट्रॉफी के फाइनल में दो युवा खिलाड़ी युवराज सिंह और मोहम्मद कैफ अपना करियर शुरू कर रहे थे और इन दोनों ने भारत को एक यादगार जीत दिलाई थी। यादगार इसलिए क्योंकि हम मुकाबले में कहीं नहीं थे लेकिन इन दोनों ने हारा हुआ मैच जीताया था। मुकाबले में 7वें नंबर पर बल्लेबाजी को उतरे मोहम्मद कैफ ने इस यादगार मैच में नाबाद 87 रनों की पारी खेलकर भारत को इंग्लैंड पर ऐतिहासिक जीत दिलाई। कैफ और युवराज सिंह ने शानदार खेल दिखाया। जीत के हीरो मोहम्मद कैफ को करियर में पहली बार ‘मैन ऑफ द मैच’ बने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

लुई ब्रेल की 216वीं जयंती पर ब्लाइंड पर्सन्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित समारोह

नई दिल्ली ( विजय कुमार भारती)ब्लाइंड पर्सन्स एसोसिएशन, जो बुरारी में एक ब्लाइंड गर्ल्स हॉस…