Home खेल हॉल ऑफ फेम ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे एंडी मरे
खेल - July 15, 2022

हॉल ऑफ फेम ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे एंडी मरे

न्यूपोर्ट, 14 जुलाई (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। ब्रिटेन के स्टार टेनिस खिलाड़ी एंडी मरे हॉल ऑफ फेम ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। मरे ने मैक्स परसेल को हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। मरे ने परसेल को 4-6, 6-2, 6-1 से शिकस्त दी। यह मुकाबला दो घंटे, 23 मिनट तक चला।

मैच के बाद मरे ने कहा, आजकल टूर पर बहुत सारे खिलाड़ियों की खेल शैली बहुत अलग है। वह बहुत सारे स्लाइस का उपयोग कर रहे थे, जो बहुत दुर्लभ है। खेलने के उस तरीके के अभ्यस्त होने में कुछ समय लगा। फिर एक बार जब मैंने दूसरे सेट के बीच में अपनी लय को थोड़ा सा ढूंढना शुरू किया और एक बार वापसी करने के बाद मैच को अपनी ओर मोड़ लिया।

दूसरी वरीयता प्राप्त मरे तीसरे दौर में अलेक्जेंडर बुब्लिक से भिड़ेंगे, जिन्होंने जैक सॉक को 6-3, 3-6, 6-2 से हराया। चौथी वरीयता प्राप्त अमेरिका के मैक्सिमे क्रेसी ने हमवतन मिशेल क्रुएगर को 6-3, 6-4 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। उनका अगला मुकाबला स्टीव जॉनसन से होगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

सर्राफा बाजार में कमजोरी से सस्ता हुआ सोना, चांदी की भी घटी चमक

नई दिल्ली, 12 अगस्त (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। घरेलू सर्राफा बाजार में आज मामूली गिरावट नज…