श्रीलंका : प्रदर्शनकारियों पर सैन्य बल कार्रवाई में एक महिला सहित 14 लोग घायल
कोलंबो, 22 जुलाई (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। श्रीलंका में श्री रानिल विक्रमसिंघे के आठवें कार्यकारी राष्ट्रपति के रूप में पदभार ग्रहण करने के दो दिन बाद सरकार के खिलाफ राष्ट्रपति भवन के नजदीक प्रदर्शन कर रहे लोगों को तितर-बितर करने के लिए शुक्रवार को सुरक्षा बलों और पुलिस की कार्रवाई में एक महिला सहित 14 लोग घायल हो गये।
प्रदर्शनकारियों को गालेफेस ग्रीन से हटाने के लिए सुरक्षा बलों की कार्रवाई में नौ प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार भी किया गया।
सरकार के विरोध में प्रदर्शन कर रहे लोगों के खिलाफ सैन्य बलों की कार्रवाई पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय और एजेंसियों ने आपत्ति जतायी है। सरकार की ओर से सुरक्षा बलों को प्रशासनिक डिस्ट्रिक में कानून-व्यवस्था बनाने के निर्देश दिये गये थे जिसके तहत प्रदर्शनकारियों के खिलाफ सैन्य और पुलिस बल ने कड़ी कार्रवाई की।
सर्राफा बाजार में कमजोरी से सस्ता हुआ सोना, चांदी की भी घटी चमक
नई दिल्ली, 12 अगस्त (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। घरेलू सर्राफा बाजार में आज मामूली गिरावट नज…