Home देश-दुनिया हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही स्थगित

हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही स्थगित

नई दिल्ली, 04 अगस्त (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। लोकसभा में पिछले तीन दिन से सुचारू रूप से जारी सदन की कार्यवाही गुरुवार को फिर बाधित हुई और कांग्रेस के सदस्यों ने सरकार और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) जैसी संस्थाओं का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए भारी हंगामा किया जिसके कारण सदन की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित कर दी गई।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने 11 बजे जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू की कांग्रेस के सदस्य सरकार पर मनमानी, तानाशाही और सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे और नारे लगाते हुए सदन के बीचोंबीच आ गए।
अध्यक्ष ने हंगामे के बीच प्रश्नकाल चलाने का प्रयास किया और करीब 40 मिनट तक हंगामे के बीच प्रश्नकाल चलता रहा। इस बीच सरकार ने कई सवालों के जवाब सदन में दिए।
हंगामा कर रहे सदस्यों से अध्यक्ष ने अपनी सीटों पर जाने का आग्रह करते हुए कहा कि उन्हें प्रश्नकाल के बाद अपनी बात रखने का अवसर दिया जाएगा लेकिन सदस्यों ने हंगामा जारी रखा जिसके कारण सदन की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित करनी पड़ी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

एनएसई 24 अप्रैल से निफ्टी नेक्स्ट 50 पर वायदा अनुबंधों की पेशकश करेगा

नई दिल्ली, 18 अप्रैल (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने बृहस्पतिवा…