अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने इजराइल के नए पीएम बेनेट को दी फोन पर बधाई
वाशिंगटन, 14 जून (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। अमेरिका के राष्ट्रपति ने इजरायल के नव निर्वाचित प्रधानमंत्री को बधाई दी। बताया गया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने इजरायल के नए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद नफ्ताली बेनेट को बधाई दी है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को बेनेट के साथ एक फोन कॉल में, बाइडन ने द्विपक्षीय संबंधों के लिए अपने दशकों के समर्थन और इजरायल की सुरक्षा के लिए अपनी अटूट प्रतिबद्धता पर बात की। बयान में कहा गया है कि दोनों नेता ईरान सहित क्षेत्रीय सुरक्षा मुद्दों पर बारीकी से विचार-विमर्श करने पर सहमत हुए। उन्होंने कहा, राष्ट्रपति ने यह भी बताया कि उनका प्रशासन इजरायल और फिलिस्तीनियों के लिए शांति, सुरक्षा और समृद्धि को आगे बढ़ाने के प्रयासों पर इजरायल सरकार के साथ मिलकर काम करने का इरादा रखता है। दक्षिणपंथी यामिना (संयुक्त अधिकार) पार्टी के नेता बेनेट ने रविवार रात को नए इजरायल के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली। इसके साथ ही लगातार 12 साल तक देश के प्रधानमंत्री रहे बेंजामिन नेतन्याहू अब विपक्ष में चले गए हैं।
उत्तरी सागर में तेल टैंकर-मालवाहक जहाज की टक्कर के बाद एक व्यक्ति लापता
लंदन, 11 मार्च (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। ब्रिटेन में उत्तरी सागर में एक तेल टैंकर और एक म…