Home देश-दुनिया दिल्ली और ओडिशा में सबसे ज्यादा कोरोना के सक्रिय मामले बढ़े

दिल्ली और ओडिशा में सबसे ज्यादा कोरोना के सक्रिय मामले बढ़े

नई दिल्ली, 12 अगस्त (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। पिछले 24 घंटों के दौरान देश के सात राज्यों तथा केंद्र शासनित प्रदेश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले में बढ़े हैं। इनमें से सबसे ज्यादा राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 635 तथा ओडिशा में 529 रोगी बढ़े हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शुक्रवार को यहां बताया कि सुबह सात बजे तक दो अरब 7 करोड़ 47 लाख 19 हजार 34 टीके दिये जा चुके हैं। मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोविड संक्रमण के 16 हजार 561 नये मरीज सामने आये हैं। इनके साथ ही देश में कोरोना रोगियों की संख्या एक लाख 23 हजार 535 हो गयी है। यह संक्रमित मामलों का 0.28 प्रतिशत है। दैनिक संक्रमण दर 5.44 प्रतिशत हो गयी है।
मंत्रालय ने बताया कि इसी अवधि में 18 हजार 53 लोग कोविड से मुक्त हुए हैं। अभी तक कुल चार करोड़ 35 लाख 73 हजार 94 रोगी कोविड से उबर चुके हैं। स्वस्थ होने की दर 98.53 प्रतिशत है।
देश में पिछले 24 घंटे में तीन लाख 4 हज़ार 189 कोविड परीक्षण किए गये हैं। देश में कुल 87 करोड़ 85 लाख 37 हजार 440 कोविड परीक्षण किए हैं।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

ताइवान जलडमरूमध्य से अमेरिकी पोत के गुजरने पर चीन ने अमेरिका की आलोचना की

ताइपे, 09 मई (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। ताइवान के नए राष्ट्रपति के कार्यभार संभालने के दो …