Home व्यापार पेट्रोल-डीजल की कीमतें यथावत
व्यापार - August 17, 2022

पेट्रोल-डीजल की कीमतें यथावत

नई दिल्ली, 17 अगस्त (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में जारी उतार चढ़ाव के बावजूद देश में आज पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
देश में करीब दो माह से अधिक समय से ईंधन की कीमतों में स्थिरता है लेकिन पिछले कुछ दिनों से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेल की कीमतों में नरमी बनी हुयी है। आज लंदन में ब्रेट क्रुड 1.10 प्रतिशत बढ़कर 93.36 डॉलर प्रति बैरल पर और अमेरिकी क्रुड 1.21 प्रतिशत की तेजी लेकर 87.58 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है।
सार्वजनिक क्षेत्र की देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसीएल) के अनुसार, दिल्ली में आज पेट्रोल के दाम 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। मुंबई में पेट्रोल और डीजल के दाम क्रमशः 106.31 रुपये प्रति लीटर और 94.27 रुपये प्रति लीटर हैं।
देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें मूल्य वर्धित कर (वैट) और माल ढुलाई शुल्क के आधार पर सभी राज्यों में अलग-अलग हैं। पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की प्रतिदिन समीक्षा की जाती है।
देश के चार बड़े महानगरों में आज पेट्रोल और डीजल के दाम इस प्रकार रहे:-
महानगर…………पेट्रोल………….डीजल
……………………(रुपए प्रति लीटर)
दिल्ली…………..96.72……..89.62
मुंबई …………..106.31……..94.27
कोलकाता ……106.03……….92.76
चेन्नई………….102.63………94.24

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

लुई ब्रेल की 216वीं जयंती पर ब्लाइंड पर्सन्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित समारोह

नई दिल्ली ( विजय कुमार भारती)ब्लाइंड पर्सन्स एसोसिएशन, जो बुरारी में एक ब्लाइंड गर्ल्स हॉस…