Home व्यापार अप्रैल से जुलाई के बीच सोने का आयात 6.4 प्रतिशत बढ़कर 13 अरब डॉलर रहा
व्यापार - August 19, 2022

अप्रैल से जुलाई के बीच सोने का आयात 6.4 प्रतिशत बढ़कर 13 अरब डॉलर रहा

नई दिल्ली, 19 अगस्त (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। देश में चालू वित्त वर्ष में अप्रैल से जुलाई के बीच अच्छी मांग के बूते सोने का आयात 6.4 प्रतिशत बढ़कर 12.9 अरब डॉलर रहा है जिससे देश के चालू खाते के घाटे (कैड) पर असर पड़ने की आशंका है। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक वित्त वर्ष 2021-22 की समान अवधि में 12 अरब डॉलर का सोने का आयात किया गया था।

वाणिज्य मंत्रालय के हाल के आंकड़ों के मुताबिक जुलाई 2022 में पीली धातु का आयात 43.6 फीसदी गिरकर 2.4 अरब डॉलर रहा था। चालू वित्त वर्ष के पहले चार महीने में सोने और तेल का आयात बढ़ने से देश का व्यापार घाटा बढ़कर रिकॉर्ड 30 अरब डॉलर पर पहुंच गया, जो एक साल पहले अप्रैल-जुलाई 10.63 अरब डॉलर रहा था।

चीन के बाद भारत सोने का दूसरा सबसे बड़ा उपभोक्ता है। भारत में सोने का आयात मुख्य रूप से आभूषण उद्योग की मांग को पूरा करने के लिए किया जाता है। चालू वित्त वर्ष के पहले चार महीने में रत्न एवं आभूषणों का निर्यात करीब 7 प्रतिशत बढ़कर 13.5 अरब डॉलर पर पहुंच गया। रिजर्व बैंक के जून के आंकड़ों के अनुसार, 2021-22 में देश का चालू खाते का घाटा बढ़कर सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के 1.2 प्रतिशत पर पहुंच गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

घरेलू शेयर बाजार में तेजी, उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्स और निफ्टी उछले

नई दिल्ली, 23 अप्रैल (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। घरेलू शेयर बाजार में आज शुरुआती उतार-चढ़ाव…