Home व्यापार फ्यूचर एंटरप्राइजेज ने 12.68 करोड़ रुपये के ब्याज भुगतान में चूक की
व्यापार - August 19, 2022

फ्यूचर एंटरप्राइजेज ने 12.68 करोड़ रुपये के ब्याज भुगतान में चूक की

नई दिल्ली, 19 अगस्त (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। कर्ज में डूबी फ्यूचर एंटरप्राइजेज लिमिटेड (एफईएल) दो गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर (एनसीडी) के 12.68 करोड़ रुपये के ब्याज का भुगतान नहीं कर पायी है। एफईएल ने शेयर बाजारों को दी एक सूचना में कहा कि भुगतान की नियत तारीख 17 अगस्त, 2022 थी। सूचना में कहा गया, ‘‘कंपनी गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर पर 17 अगस्त, 2022 को देय ब्याज के संबंध में अपने दायित्वों को पूरा करने में असमर्थ रही है।’’ डिबेंचरों की सालाना कूपन दर 9.60 प्रतिशत थी। इसमें कहा गया है कि एफईएल ने 16 फरवरी से 17 अगस्त, 2022 की अवधि के लिए ब्याज भुगतान में चूक की है। जो प्रतिभूतियां जारी की गईं वे 106 करोड़ रुपये और 159 करोड़ रुपये की यानी कुल 265 करोड़ रुपये की थी। उल्लेखनीय है कि बीते तीन महीने से एफईएल विभिन्न गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर के लिए ब्याज भुगतान में चूक कर चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

एनएसई 24 अप्रैल से निफ्टी नेक्स्ट 50 पर वायदा अनुबंधों की पेशकश करेगा

नई दिल्ली, 18 अप्रैल (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने बृहस्पतिवा…