Home अंतरराष्ट्रीय वैश्विक अर्थव्यवस्था में अरब का प्रमुख योगदान: जयशंकर

वैश्विक अर्थव्यवस्था में अरब का प्रमुख योगदान: जयशंकर

रियाद, 12 सितंबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने रविवार को सऊदी अरब को उसकी प्रभावशाली वृद्धि संख्या और ऊर्जा बाजारों में केंद्रीय स्थिति के कारण उसे वैश्विक अर्थव्यवस्था में एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी करार दिया है।
डा़ जयशंकर ने सऊदी न्यूज को रियाद में यह जानकारी दी। वह 10 से 12 सितम्बर तक सऊदी अरब की यात्रा पर है।
डा़ जयशंकर ने प्रिंस सॉद अल फजल इंस्टीट्यूट ऑफ डिप्लोमेटिक इंस्टडीज में राजनयिकों को संबोधित करते हुए भारत-सऊदी सामरिक साझेदारी के महत्व को रेंखाकित किया। उन्होंने ऐसे समय में जब दुनिया चौराहे पर है भारत-सऊदी सामरिक संबंधों के महत्व को रेखांकित करते हुए ट्विटर पर इसके बारे में जानकारी दी।
उन्होंने कहा , “ हमारा सहयोग साझा विकास , समृद्धि , स्थिरता , सुरक्षा और विकास का वादा करता है।”
विदेश मंत्री ने अपने दौरे के दौरान सऊदी गणमान्य व्यक्तियों के साथ साथ गल्फ काॅरर्पोरेशन कौंसिल (जीसीसी) के महासचिव डा़ नायेफ फलाह मुबारक अल हजरफ से भी मिले और उत्पादकता पर बैठक बुलाई।
डा़ जयशंकर ने सऊदी अरब दौरे की शुरुआत भारतीय समुदाय से बातचीत करके की। उन्होंने राष्ट्रीय चुनौतियों का सामना करने और उसमें योगदान देने पर प्रवासी भारतीय की सराहना की। मंत्री ने भारतीयों से विशेष रुप से कोरोना के समय में देश के लचीलेपन के बारे में बात की।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

कच्चा तेल 84 डॉलर प्रति बैरल के करीब, पेट्रोल-डीजल की कीमत स्थिर

नई दिल्ली, 15 मई (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों मे…