Home अंतरराष्ट्रीय नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री खनल इलाज के लिए भारत आयेंगे

नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री खनल इलाज के लिए भारत आयेंगे

काठमांडू, 16 जून (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री और सत्ताधारी दल नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता झालानाथ खनल चिकित्सा उपचार के लिए बुधवार को नयी दिल्ली आएंगे। खनल (71) को सांस लेने में तकलीफ और हीमोग्लोबिन की कमी के चलते सोमवार को थपथाली के नॉर्विक अस्पताल में भर्ती किया गया था। पार्टी के अधिकारियों के अनुसार, खनल को नयी दिल्ली स्थित अपोलो अस्पताल ले जाने की तैयारी की जा रही है। नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (संयुक्त मार्क्सवादी लेनिनवादी) के वरिष्ठ नेता के एक करीबी सहयोगी ने कहा, ‘खनल की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ, इसलिए नॉर्विक अस्पताल के डॉक्टरों के सुझाव पर उन्हें बुधवार को नयी दिल्ली ले जाया जा रहा है।’ खनल के साथ उनकी पत्नी, बेटा और एक डॉक्टर होंगे। डॉक्टरों को संदेह है कि खनल कोविड-19 से ठीक होने के बाद की समस्याओं से ग्रस्त हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

नए साल के स्वागत में शिमला में पर्यटकों की संख्या में इजाफा

-बर्फबारी का मजा लेने के ‎लिए शहर के होटल और रिसॉर्ट्स में बु‎किंग हुई शिमला, 31 दिसंबर (ऐ…