Home देश-दुनिया केरल में कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का पांचवा दिन

केरल में कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का पांचवा दिन

कोल्लम, 16 सितंबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ केरल में आज पांचवे दिन हजारों लोगों की भागीदारी के साथ पोलयाथोडु जंक्शन से शुरू हुई।
कांग्रेस सांसद एवं पार्टी प्रवक्ता जयराम रमेश ने ट्वीट किया, “एक दिन के विश्राम ‘भारत जोड़ो यात्रा’ आज सुबह 06.45 बजे कोल्लम से फिर से शुरू हुई। यह आज सुबह 13 किमी की दूरी तय करेगी और समुद्र के किनारे नींदकारा में रुकेगी।”
पदयात्रा पूर्वाह्न 11.00 बजे नींदकारा में रुकेगी और शाम पांच बजे फिर से रवाना होगी और करुणागापाल्की पहुंचेगी।
पदयात्रा के दौरान सुबह से ही सड़क के दोनों ओर लंबी कतारें देखी गयी। पदयात्रा में शामिल लोग ‘मिले कदम, जुड़े वतन’ (कदम दर कदम हम भारत को एकजुट करें) का नारा लगा रहे हैं।
कांग्रेस नेता काजू उद्यमी और रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी (आरएसपी), फॉरवर्ड ब्लॉक और विभिन्न ट्रेड यूनियनों के नेताओं के साथ बातचीत करेंगे।
कांग्रेस की यह यात्रा 3750 किलोमीटर की दूरी तय करेगा और 150 दिनों में 12 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों से होकर गुजरेगा। केरल में 11 सितम्बर से शुरू हुई पदयात्रा 17 सितंबर को अलाप्पुझा में प्रवेश करेगी तथा 21 एवं 22 सितंबर को एर्नाकुलम जिले से होते हुए 23 सितंबर को त्रिशूर पहुंचेगा। केरल में 29 सितम्बर तक 19 दिवसीय पदयात्रा सात जिलों में 450 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद एक अक्टूबर को कर्नाटक में प्रवेश करेगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

यूक्रेन के ड्रोन हमले से रूस के ईंधन टर्मिनल पर लगी आग

मॉस्को, 24 अप्रैल (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। रूस के स्मोलेंस्क क्षेत्र में यूक्रेनी सशस्त्…