Home अंतरराष्ट्रीय ईरान ने ब्रिटेन और नॉर्वे के राजदूतों को तलब किया

ईरान ने ब्रिटेन और नॉर्वे के राजदूतों को तलब किया

दुबई, 25 सितंबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। ईरान के विदेश मंत्रालय ने रविवार को कहा कि उसने लंदन में स्थित फारसी भाषा के मीडिया संस्थानों के खिलाफ विरोध जताने के लिए ब्रिटेन के राजदूत सिमोन शेरक्लिफ को तलब किया है।

विदेश मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसने शनिवार को शेरक्लिफ को तलब कर ईरान सरकार के विरोधी कहे जाने वाले इन मीडिया संस्थानों को पनाह देने पर नाराजगी जताई।

मंत्रालय ने आरोप लगाया कि इन समाचार संस्थानों के कार्यक्रमों के कारण ईरान में अशांति पैदा हुई और दंगे फैले।

ईरान ने कहा कि उसका मानना है कि ये समाचार एजेंसियां अपनी खबरों के जरिए ईरान के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप कर रही हैं और इसकी संप्रभुता के खिलाफ काम कर रही हैं।

समाचार एजेंसी ‘इरना’ ने खबर दी है कि मंत्रालय ने नॉर्वे के राष्ट्रपति मसूद कराखानी के संसद में दिए हालिया बयानों को लेकर नॉर्वे के राजदूत को भी तलब किया और कड़ा विरोध दर्ज कराया।

उल्लेखनीय है कि ईरानी धर्माचार पुलिस की हिरासत में 22 वर्षीय महसा अमीनी की मौत के बाद ईरान के प्रांतों और राजधानी तेहरान में तनाव पैदा हो गया था। सरकारी टीवी चैनलों ने शनिवार को बताया कि 17 सितंबर को प्रदर्शन शुरू होने के बाद से 41 लोगों की मौत हो चुकी है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

सिख धर्म सिखाता है कि एक परिवार के रूप में मनुष्य एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं: अमेरिकी नेता

वाशिंगटन, 11 अप्रैल (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। न्यूयॉर्क के एक प्रभावशाली नेता ने वैसाखी स…