Home मनोरंजन मिनिषा लांबा पर लगा था चोरी का आरोप, मकान मालकिन ने कर दिया था घर से बाहर
मनोरंजन - June 21, 2021

मिनिषा लांबा पर लगा था चोरी का आरोप, मकान मालकिन ने कर दिया था घर से बाहर

मुंबई, 21 जून (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। बॉलिवुड में आने के लिए ऐक्टर्स को बेहद कड़ा संघर्ष करना पड़ता है। खासतौर से फिल्म इंडस्ट्री के बाहर से आए लोगों को मुंबई में रहने के लिए जगह ढूंढना ही बहुत मुश्किल होता है। पिछले कुछ समय से फिल्मों से दूर ऐक्ट्रेस मिनिषा लांबा भी दिल्ली से बॉलिवुड में पैर जमाने पहुंची थीं। हाल में मिनिषा ने मुंबई में अपने स्ट्रगल की कहानी शेयर की है कि कैसे शुरूआत में उन्हें बेहद मुश्किलों का सामना करना पड़ा था।

रेडियो होस्ट सिद्धार्थ कन्नन से बात करते हुए मिनिषा ने कहा, ‘जब मैं मुंबई आई थी तो मेरे पास बहुत कम पैसे थे। मैं एक पीजी में रहती थी जिसका किराया 5 हजार रुपये था। उस समय पर मेरी मकान मालकिन ने मुझ पर चोरी का इल्जाम लगाया था। उन्होंने कहा था कि मैंने उनकी अल्मारी से पैसे चोरी किए हैं। मैंने मना भी किया कि मैंने चोरी नहीं की है। इसके बाद मुझे 2 दिनों में ही वह पीजी छोड़ना पड़ा क्योंकि यह मेरी इज्जत का सवाल था।’

अपने स्ट्रगल पर आगे बात करते हुए मिनिषा ने कहा, ‘मेरे पास पैसे नहीं थे और मैं ज्यादा महंगा घर अफॉर्ड नहीं कर सकती थी। इसके बाद मैंने 7 हजार रुपये के किराए पर फ्लैट किराए पर लिया जो एक बड़े कमरे जैसा था। पूरा फ्लैट एक बड़े कमरे में ही था। मतलब फ्लैट के नाम पर यह बहुत छोटा था बहुत मगर उस समय मैं इससे ज्यादा कुछ भी अफॉर्ड नहीं कर सकती थी।’

बता दें कि मॉडलिंग के बाद मिनिषा लांबा ने शूजित सरकार की फिल्म ‘यहां’ से डेब्यू किया था। इस फिल्म और इसमें मिनिषा की परफॉर्मेंस को काफी तारीफ मिली थी। इसके बाद मिनिषा ने ‘हनीमून ट्रैवल्स प्राइवेट लिमिटेड’, ‘बचना ऐ हसीनो’, ‘वेलडन अब्बा’ और ‘भेजा फ्राई 2’ जैसी कई फिल्मों में काम किया है। मिनिषा ने टीवी रिऐलिटी शो बिग बॉस के अलावा छूना है आसमान, तेनाली रामा और इंटरनेट वाला लव जैसी सीरीज में भी काम किया है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में मिथिबाई क्षितिज का कोंटिन्जेंट लीडर्स ghar 2024

मुंबई l( अशोका एक्सप्रेस) मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में अपने बहुप्रतीक्षित कोंटिन्जेंट लीडर्स म…