Home मनोरंजन ‘तिरंगा’ के लिए नाना पाटेकर ने रखी थी शर्त, कहा- राज कुमार ने दखल दिया तो छोड़कर चल दूंगा
मनोरंजन - June 21, 2021

‘तिरंगा’ के लिए नाना पाटेकर ने रखी थी शर्त, कहा- राज कुमार ने दखल दिया तो छोड़कर चल दूंगा

मुंबई, 21 जून (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। दिवंगत लेजंडरी ऐक्टर राज कुमार और नाना पाटेकर एकसाथ डायरेक्टर मेहुल कुमार की फिल्म ‘तिरंगा’ में नजर आएंगे। हालांकि, डायरेक्टर को दोनों को साथ काम कराने में काफी मुश्किलें हुई थीं।

इस बारे में बात करते हुए मेहुल कुमार ने एक इंटरव्यू में बताया था कि नाना को जब फिल्म के लिए अप्रोच किया गया तो उन्होंने सीधे ना कह दिया। नाना का कहना था कि वह कमर्शल फिल्में नहीं करते हैं और उन्होंने ऑफर ठुकरा दिया।

फिर कुमार ने नाना को मनाया और स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद ऐक्टर ने फिल्म के लिए हामी भरी। हालांकि, हां कहने से पहले नाना ने एक शर्त रखी कि अगर राज कुमार दखलअंदाजी करेंगे तो वह तुरंत सेट छोड़कर चले जाएंगे। इसके बाद मेहुल ने नाना को यकीन दिलाया कि राज कुमार फिल्म प्रॉसेस में दखल नहीं देंगे।

मेहुल के मुताबिक, शूट के दौरान सेट पर कोई टेंशन नहीं था क्योंकि राज कुमार और नाना जब भी एक-दूसरे के सामने होते थे तो कभी बात नहीं करते थे। हालांकि, फिल्म के एक गाने की शूटिंग के बाद दोनों करीब आ गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में मिथिबाई क्षितिज का कोंटिन्जेंट लीडर्स ghar 2024

मुंबई l( अशोका एक्सप्रेस) मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में अपने बहुप्रतीक्षित कोंटिन्जेंट लीडर्स म…