खेसारी लाल यादव और स्वाति शर्मा का गाना मोहल्ला माचिस हो गया रिलीज
मुंबई, 21 जून (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। भोजपुरी अभिनेता-गायक खेसारी लाल यादव और बॉलीवुड सिंगर स्वाति शर्मा का भोजपुरी फिल्म ‘लिट्टी चोखा’ में गाया धमाकेदार गाना मोहल्ला माचिस हो गया रिलीज होने के साथ ही वायरल हो गया है।
मोहल्ला माचिस हो गया गाना आरडीसी भोजपुरी चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गाने में खेसारी लाल यादव अपनी हीरोइन से कहते हैं ‘तू जरा फुलझड़ी क्या हुई मोहल्ला माचिस हो गया।’ बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की सुपर हिट फिल्म ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ के ब्लॉकबस्टर गाने ‘बन्नो तेरा स्वैगर’ से स्टार सिंगर बनी स्वाति शर्मा ने खेसारी लाल यादव के साथ इस गाने को आवाज दी है।गाने में ओम झा का संगीत है और यादव राज ने लिरिक्स लिखे हैं।
बाबा मोशन पिक्चर प्रा.लि. के बैनर तले बनी फिल्म ‘लिट्टी चोखा’ के निर्माता प्रदीप के शर्मा हैं। फिल्म का निर्देशन पराग पाटिल ने किया है। लेखक राकेश त्रिपाठी, सह निर्माता अनीता शर्मा और पदम सिंह हैं। इस फिल्म में मुख्य भूमिका में खेसारीलाल यादव, काजल राघवानी, श्रुति राव, प्रीति सिंह, प्रगति भट्ट, मनोज सिंह टाइगर, पदम सिंह, प्रकाश जैस, करण पांडे, उत्कर्ष, यादवेन्द्र यादव आदि हैं।
मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में मिथिबाई क्षितिज का कोंटिन्जेंट लीडर्स ghar 2024
मुंबई l( अशोका एक्सप्रेस) मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में अपने बहुप्रतीक्षित कोंटिन्जेंट लीडर्स म…