Home अंतरराष्ट्रीय योग में लोगों के शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य में सुधार लाने की क्षमता है: संधू

योग में लोगों के शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य में सुधार लाने की क्षमता है: संधू

वाशिंगटन, 21 जून (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। अमेरिका में भारत के राजदूत तरनजीत सिंह संधू ने सातवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर कहा कि योग में लोगों के शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य में सुधार लाने की क्षमता है।

संधू ने ‘इंडियन हाउस’ में रविवार को एक ‘योग सत्र’ में हिस्सा लिया। दूतावास के अधिकारी भी इस सत्र में हिस्सा लेने परिसर पहुंचे और अन्य लोग ‘जूम’ ऐप और दूतावास के सोशल मीडिया मंचों के जरिए इसमें शामिल हुए।

भारतीय दूतावास की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, संधू ने प्रतिभागियों का स्वागत किया और इस बात पर जोर दिया, ‘‘योग में, खासकर वैश्विक महामारी के कारण लोगों पर पड़ रहे प्रतिकूल प्रभाव के बीच, उनके शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य में सुधार लाकर उन्हें अच्छा स्वास्थ्य तथा खुशी प्रदान करने की क्षमता है।’’

उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका कोविड-19 वैश्विक महामारी से निपटने के लिए एक-दूसरे के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहे हैं। इस साल इस कार्यक्रम का विषय ‘‘स्वास्थ्य के लिए योग’’ है। अमेरिका में न्यूयॉर्क, शिकागो, ह्यूस्टन, अटलांटा और सैन फ्रांसिस्को स्थित भारत के पांचों वाणिज्य दूतावास ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किए गए।

न्यूयॉर्क में वाणिज्य दूतावास ने ‘टाइम्स स्कॉयर एलायंस’ के साथ मिलकर टाइम्स स्कॉयर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें तीन हजार से अधिक लोग शामिल हुए। भारत के महावाणिज्य दूत रणधीर जायसवाल ने यहां योग दिवस समारोह को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘ यूं तो हम दुनिया के विभिन्न हिस्सों में योग का जश्न मनाते हैं, लेकिन यहां टाइम्स स्क्वायर में योग का जश्न बहुत खास है, बहुत ही अनोखा है। इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि योग एक सार्वभौमिक विचार और सार्वभौमिक क्रिया है। सार्वभौमिक विचार का जश्न मनाने के लिए टाइम्स स्क्वायर से बेहतर जगह और क्या हो सकती है। यह दुनिया का चैराहा है।’’

उप महावाणिज्य दूत शत्रुघ्न सिन्हा और वाणिज्य दूतावास के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ भारतीय प्रवासियों के सदस्यों ने भी योग सत्र में भाग लिया। प्रमुख योग प्रशिक्षक रुचिका लाल ने योग, प्राणायाम और ध्यान सत्र का नेतृत्व किया। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (आईडीवाय) के विषय को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम में समग्र स्वास्थ्य पर जोर दिया गया।

न्यू जर्सी में भारतीय समुदाय ने लिबर्टी स्टेट पार्क में योग दिवस समारोह का नेतृत्व किया। शिकागो में मिडवेस्ट क्षेत्र के योग संगठनों के साथ मिलकर वाणिज्य दूतावास ने ग्रांट पार्क में आईडीवाय 2021 का जश्न मनाया, जहां पार्क पहुंचने के अलावा कुछ लोगों ने ऑनलाइन भी इस कार्यक्रम में शिरकत की।

विज्ञप्ति के अनुसार, ‘अमेरिकन एकेडमी ऑफ योग एंड मेडिटेशन’ के साथ मिलकर अटलांटा में भारतीस महावाणिज्य दूतावास ‘योगाकॉन यूएस2021’ का आयोजन कर रहा है। वाणिज्य दूतावास ने फ्लोरिडा और प्यूर्टो रिको में भी कार्यक्रम आयोजित किए। ह्यूस्टन में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने बफेलो बेउ पार्क और सैन एंटोनियो शहर के साथ मिलकर रिवर वॉक में योग कार्यक्रम आयोजित किए। सैन फ्रांसिस्को में दूतावास ने ‘प्लेस ऑफ फाइन आर्ट्स’ में एक कार्यक्रम का अयोजन किया। लॉस एंजिलिस में विवेकानंद योग विश्वविद्यालय द्वारा विशिष्ट वक्ता सत्र और एफएम रेडियो पर योग प्रश्नोत्तरी का आयोजन भी किया गया।

विज्ञप्ति के अनुसार, अमेरिका में योग दिवस समारोह अमेरिकी लोगों की सक्रिय भागीदारी एवं उनके समर्थन के साथ आयोजित किए जा रहे हैं, जिनमें सामुदायिक संगठन और योग में रुचि रखने वाले लोग उत्साह के साथ हिस्सा ले रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लाए प्रस्ताव को 2014 में संयुक्त राष्ट्र महासभा के स्वीकार करने के बाद से विश्वभर में 21 जून को ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’ मनाया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

समस्याओं का समाधान ‘युद्ध’ नहीं: पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी

वियेनतिएन/नई दिल्ली, 11 अक्टूबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कह…