Home देश-दुनिया गुजरात में शांति और समृद्धि सुनिश्चित करने वाली सरकार चुनने के लिए मतदान करें : शाह

गुजरात में शांति और समृद्धि सुनिश्चित करने वाली सरकार चुनने के लिए मतदान करें : शाह

नई दिल्ली, 05 दिसंबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के लिए हो रहे मतदान के मद्देनजर मतदाताओं से शांति और समृद्धि सुनिश्चित करने वाली सरकार चुनने के लिये अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की।

उन्होंने एक ट्वीट किया, “आज गुजरात में दूसरे व अंतिम चरण का मतदान है। इस चरण के सभी मतदाताओं, विशेषकर युवाओं से अपील करता हूं कि गुजरात में शांति और समृद्धि सुनिश्चित करने वाली सरकार को प्रचंड बहुमत से चुनने के लिये अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें।” उन्होंने कहा, “आपके एक वोट में गुजरात का सुनहरा भविष्य निहित है।”

ज्ञात हो कि अहमदाबाद, वडोदरा और गांधीनगर सहित गुजरात के 14 जिलों की 93 सीटों पर सुबह आठ बजे से मतदान आरंभ हुआ। इन क्षेत्रों में शाम पांच बजे तक वोट डाले जाएंगे। इस चरण में 69 महिलाओं सहित कुल 833 उम्मीदवार चुनाव-मैदान में हैं। दोनों चरणों के लिए डाले गए वोट की गिनती बृहस् पतिवार यानी आठ दिसंबर को होगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

यूक्रेन के ड्रोन हमले से रूस के ईंधन टर्मिनल पर लगी आग

मॉस्को, 24 अप्रैल (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। रूस के स्मोलेंस्क क्षेत्र में यूक्रेनी सशस्त्…