सर्व धानका समाज नांगलोई ने किया नवनिर्वाचित पार्षद हेमलता राजेन्द्र लाडला का सम्मान
-: अशोका एक्स्प्रेस :-
नई दिल्ली (इंडनीत सिंह) नगलोई,सर्व धानका समाज नांगलोई के तत्वावधान मे नवनिर्वाचित पार्षद श्रीमति हेमलता राजेन्द्र लाडला का सम्मान समारोह नांगलोई रेलवे रोड पर किया गया,कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष श्री महेन्द्र कुमार मांवर ने व संचालन धानका समाज के वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता राजेन्द्र खर्रा ने किया
इस अवसर पर श्रीमती हेमलता ने धानका समाज का दिल से भावूक होकर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपकी बेटी आपके समर्थन से आपके कार्यो के लिए ही पार्षद बनी है ओर आपकी समस्याओ के समाधान के लिए तैयार रहूगी, पार्षद के पति राजेन्द्र लाडला ने समारोह मे आए लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमे सेवा करने का अवसर देकर आपने हमारे दिलो मे स्थान बना लिया है इसके लिए हम सदैव धानका समाज के ॠणि रहेगे हमारे चुनाव की शुरुआत मे ही धानका समाज का जो सहयोग मिला उसके हमारा मनोबल बढ गया,अब हम आप सभी के सहयोग से क्षेत्र की समस्याओ का समाधान करने का प्रयास करेगे,समारोह मे श्रीमती हेमलता को शाल उढाकर व राजेन्द्र लाडला को साफा बाधकर सम्मानित किया
समारोह का संचालन करते हुए राजेन्द्र खर्रा ने समारोह मे आए सभी लोगो का आभार व्यक्त करते हुए हेमलता ओर राजेन्द्र लाडला को अपना स्नेह ओर आशिर्वाद देते हुए सभी को साथ लेकर क्षेत्र की समस्याओ के समाधान के प्रयास की अपील की,इस अवसर पर सुभाष डाबला को उनकी विशेष सामाजिक सेवा के लिए साफा बाधकर सम्मानित किया,महेन्द्र कुमार मांवर ने कार्यक्रम मे आए सभी लोगो का धन्यवाद किया
इस अवसर पर धानका समाज नांगलोई के पुर्व सभापति इंद्र सोलकी,पुर्व प्रधान श्योराम लुगरिया, नत्थूलाल मोरवाल,ताराचंद बामनिया, विक्की खनगवाल, राजेश देहराण,दयानंद खर्रा,विजय मोरवाल,राजकुमार डाबला,मुकेश खर्रा,रंजीत कुमार, हंसराज बागडी,कुन्दन तंवर,अब्दुल रहमान,रमेश कुमार चंचल,सुरेन्द्र मांवर ,श्रीमती दुर्गा देवी,बिमला किराड,तारा मांवर,बीना खर्रा,सीमा बामनिया, रेखा खनगवाल की उपस्थित उल्लेखनीय थी
लुई ब्रेल की 216वीं जयंती पर ब्लाइंड पर्सन्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित समारोह
नई दिल्ली ( विजय कुमार भारती)ब्लाइंड पर्सन्स एसोसिएशन, जो बुरारी में एक ब्लाइंड गर्ल्स हॉस…