Home व्यापार ग्लोबल मार्केट से मिले जुले संकेत, हैंग सेंग इंडेक्स में तेज बढ़त
व्यापार - January 3, 2023

ग्लोबल मार्केट से मिले जुले संकेत, हैंग सेंग इंडेक्स में तेज बढ़त

नई दिल्ली, 03 जनवरी (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। नए साल की छुट्टियों के बीच ग्लोबल मार्केट से आज मिले जुले संकेत मिल रहे हैं। अमेरिकी बाजार 30 दिसंबर के बाद से लगातार बंद हैं, जबकि यूरोपियन बाजार में एफटीएसई इंडेक्स को छोड़कर शेष दोनों बाजारों में कारोबार की शुरुआत हो गई है। पिछले सत्र के कारोबार में दोनों बाजारों में अच्छी बढ़त का रुख बना रहा। इसी तरह एशियाई बाजार से आज मिले जुले संकेत मिल रहे हैं।

यूरोपियन बाजार में पिछले कारोबारी सत्र के दौरान सीएसी इंडेक्स में 120.81 अंक यानी 1.87 प्रतिशत की बढ़त के साथ 6,594.57 अंक के स्तर पर कारोबार का अंत किया था। वहीं डीएएक्स इंडेक्स पिछले कारोबारी सत्र में 145.67 अंक यानी 1.05 प्रतिशत की तेजी के साथ 14,069.26 अंक के स्तर पर बंद हुआ था।

यूरोप के बाजार में आई तेजी का असर आज एशियाई बाजारों पर भी नजर आ रहा है। एशिया के ज्यादातर बाजार आज आमतौर पर बढ़त के साथ कारोबार करते नजर आ रहे हैं। हालांकि एशिया के तीन इंडेक्स मामूली गिरावट के साथ कारोबार करते भी नजर आ रहे हैं। एसजीएक्स निफ्टी आज 0.08 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 18,205.80 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स फिलहाल 0.65 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,230.30 अंक के स्तर पर नजर आ रहा है। इसी तरह कोस्पी इंडेक्स में भी अभी तक के कारोबार के दौरान 0.06 प्रतिशत की गिरावट आ चुकी है। ये सूचकांक फिलहाल 2,224.24 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

एशिया के अन्य बाजारों में से हैंग सेंग इंडेक्स फिलहाल सबसे ज्यादा तेजी के साथ कारोबार करता नजर आ रहा है। ये सूचकांक 253.28 अंक यानी 1.28 प्रतिशत की बढ़त के साथ 20,034.69 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह ताइवान वेटेड इंडेक्स 0.35 प्रतिशत की तेजी के साथ 14,187.72 अंक के स्तर पर बना हुआ है। निक्केई इंडेक्स फिलहाल 0.02 प्रतिशत की सांकेतिक तेजी के साथ 26,094.50 अंक के स्तर पर बना हुआ है। जबकि सेट कंपोजिट इंडेक्स 0.67 प्रतिशत उछलकर 1,679.86 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स 0.54 प्रतिशत की मजबूती के साथ 6,887.90 अंक के स्तर पर और शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.56 प्रतिशत की बढ़त के साथ 3,106.60 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

एनएसई 24 अप्रैल से निफ्टी नेक्स्ट 50 पर वायदा अनुबंधों की पेशकश करेगा

नई दिल्ली, 18 अप्रैल (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने बृहस्पतिवा…