शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 18 पैसे की बढ़त के साथ 82.82 पर आया
मुंबई, 04 जनवरी (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। कच्चे तेल की कीमतों में नरमी आने से रुपये को बल मिला और यह अपने अब तक के सबसे निचले स्तर से सुधार करते हुए बुधवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 18 पैसे की बढ़त के साथ 82.82 पर आ गया।
विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि विदेशी पूंजी की निरंतर निकासी और घरेलू शेयर बाजार में कमजोरी की वजह से रूपये की बढ़त सीमित रही। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 82.87 पर खुला, फिर और मजबूती के साथ 82.82 के स्तर पर आ गया जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 18 पैसे की बढ़त दर्शाता है।
रुपया मंगलवार को 22 पैसे की गिरावट के साथ 83 प्रति डॉलर के अपने अबतक के सबसे निचले स्तर पर बंद हुआ था। इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.05 प्रतिशत गिरकर 104.46 पर आ गया। वैश्विक तेल सूचकांक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.11 फीसदी गिरकर 82.01 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था।
गौतम अडानी को मोदी का संरक्षण इसलिए नहीं होते गिरफ्तार : राहुल
नई दिल्ली, 21 नवंबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं लोकसभा में वि…