Home देश-दुनिया सियासत और विवाद छोड़कर आम लोगों तक पहुंचाया जाए कोविड.19 टीकाकरण का फायदा रू मायावती

सियासत और विवाद छोड़कर आम लोगों तक पहुंचाया जाए कोविड.19 टीकाकरण का फायदा रू मायावती

लखनऊए 22 जून (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। बहुजन समाज पार्टी ;बसपाद्ध अध्यक्ष मायावती ने कोविड.19 टीकाकरण को लेकर राजनीति और बहस मुबाहिसे को खत्म करके इसका फायदा आम लोगों तक पहुंचाने का चौतरफा प्रयास करने की जरूरत बताई। मायावती ने मंगलवार को सिलसिलेवार ट्वीट में कहाए देश में कोरोना टीके के निर्माण व उसके बाद टीकाकरण आदि को लेकर विवादए राजनीतिए आरोप.प्रत्यारोप आदि अब काफी हो चुकाए जिसका दुष्परिणाम यहाँ की जनता को काफी भुगतना पड़ रहा है। मगर अब वैक्सीन विवाद को विराम देकर इसका लाभ जन.जन तक पहुँचाने का चौतरफा प्रयास जरुरी है।

गौरतलब है कि कोविड.19 के टीके की उपलब्धता में कमी और टीकाकरण अभियान की प्रगति धीमी होने का आरोप लगाकर विपक्ष इन दिनों सरकार पर हमलावर है। बसपा अध्यक्ष ने कहाए भारत जैसे विशाल ग्रामीण बहुल देश में कोरोना टीकाकरण को जन अभियान बनाने तथा वैज्ञानिकों को समुचित समर्थन और प्रोत्साहन देने की कमी को भी दूर करना आवश्यक है। साथ हीए केंद्र तथा सभी राज्यों की सरकारों से बसपा की मांग है कि वे बुनियादी स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बनाएं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

एनएसई 24 अप्रैल से निफ्टी नेक्स्ट 50 पर वायदा अनुबंधों की पेशकश करेगा

नई दिल्ली, 18 अप्रैल (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने बृहस्पतिवा…