Home व्यापार ऊपरी स्तर से फिसला बाजार, सेंसेक्स 328 अंक तक लुढ़का
व्यापार - January 16, 2023

ऊपरी स्तर से फिसला बाजार, सेंसेक्स 328 अंक तक लुढ़का

नई दिल्ली, 16 जनवरी (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। मजबूत ग्लोबल संकेतों के दम पर भारतीय शेयर बाजार ने आज बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की, लेकिन शुरुआती दौर में ही बिकवाली का दबाव बन जाने के कारण बाजार ऊपरी स्तर से फिसलता हुआ नजर आया।

पहले घंटे के कारोबार में बिकवाली के दबाव की वजह से सेंसेक्स ऊपरी स्तर से 328 अंक तक फिसल गया। वहीं निफ्टी भी ऊपरी स्तर से 107 अंक तक फिसल गया। हालांकि बाद में हुई खरीदारी से दोनों सूचकांकों की स्थिति में कुछ सुधार हुआ। शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.16 प्रतिशत और निफ्टी 0.05 प्रतिशत की तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे।

पहले 1 घंटे के कारोबार में स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से टाटा मोटर्स, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, अपोलो हॉस्पिटल, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन और डिवीज लेबोरेट्रीज के शेयर 6.02 प्रतिशत से लेकर 1.22 प्रतिशत तक की मजबूती के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे। दूसरी ओर अडाणी इंटरप्राइजेज, भारती एयरटेल, आयशर मोटर्स, अडाणी पोर्ट्स और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शेयर 5.41 प्रतिशत से लेकर 2.07 प्रतिशत तक की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे थे।

अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 1,919 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 1,205 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 714 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 17 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में और 13 शेयर बिकवाली के दबाव के कारण लाल निशान में बने हुए थे। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 21 शेयर हरे निशान में और 29 शेयर लाल निशान में कारोबार करते दिख रहे थे।

मजबूत ग्लोबल संकेतों के सपोर्ट के कारण बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज मजबूत शुरुआत की। ये सूचकांक 289.32 अंक की बढ़त के साथ 60,550.50 अंक के स्तर पर खुला। बाजार खुलते ही शुरुआती लिवाली के कारण सेंसेक्स उछलकर 60,586.77 अंक तक पहुंच गया। लेकिन इसके बाद शुरू हुई तेज बिकवाली की वजह से ये सूचकांक ऊपरी स्तर से 328 अंक से अधिक लुढ़क कर लाल निशान में 60,258.20 अंक तक पहुंच गया।

सुबह 10 बजे के थोड़ी देर पहले बाजार में हुई मामूली खरीदारी से सेंसेक्स की स्थिति में थोड़ा सुधार होता हुआ भी नजर आया। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 93.44 अंक की बढ़त के साथ 60,354.62 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी आज बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की। ये सूचकांक 76.55 अंक की उछाल के साथ 18,033.15 अंक के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार में मामूली खरीदारी के सपोर्ट से निफ्टी उछलकर 18,049.65 अंक के स्तर तक पहुंचा। लेकिन इसके बाद बिकवाली के दबाव में फंस कर ये सूचकांक ऊपरी स्तर से 107 अंक फिसल कर लाल निशान में 17,942.65 अंक तक गिर गया।

सुबह 10 बजे के करीब बाजार में हुई लिवाली के सपोर्ट से निफ्टी की स्थिति में भी कुछ सुधार होता हुआ नजर आया। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे ये सूचकांक 9 अंक की मामूली बढ़त के साथ 17,965.60 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

मजबूत ग्लोबल संकेतों के बीच आज प्री ओपनिंग सेशन में भी घरेलू शेयर बाजार ने भी बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 453.98 अंक यानी 0.75 प्रतिशत की मजबूती के साथ 60,715.16 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 102.40 अंक यानी 0.57 प्रतिशत की तेजी के साथ 18,059 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

अन्ना हजारे ने मतदाताओं से बेदाग उम्मीदवार चुनने की अपील की

मुंबई, 13 मई (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने सोमवार को…