Home व्यापार एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स ने पुणे कारखाने में दो दरवाजों वाले फ्रिज का विनिर्माण शुरू किया
व्यापार - January 18, 2023

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स ने पुणे कारखाने में दो दरवाजों वाले फ्रिज का विनिर्माण शुरू किया

नई दिल्ली, 17 जनवरी (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स ने पुणे के रंजनगांव में स्थित अपने कारखाने में 200 करोड़ रुपये के निवेश से आलमारी की तरह दो दरवाजे वाले महंगे फ्रिज के विनिर्माण के लिए नई विनिर्माण इकाई लगायी है।

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया ने एक बयान में कहा, ”लगभग 200 करोड़ रुपये के निवेश के साथ नई इकाई उन्नत प्रौद्योगिकियों और उपकरणों से लैस है और हर वर्ष दो दरवाजों वाले फ्रिज की दो लाख इकाइयों का विनिर्माण करेगी।”

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया के प्रबंध निदेशक (एमडी) होंग जू जेऑन ने कहा, ”यह विस्तार देश को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक कदम है। एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स भारत को मजबूत विनिर्माण केंद्र बना्ने के लिए पूरी तरह आश्वस्त है। हम इस इकाई से निर्यात भी करेंगे।”

एलजी का पुणे में कारखाना 52.8 एकड़ भूमि में फैला हुआ है और यहां हर प्रकार के फ्रिज, टीवी, वाशिंग मशीन, एसी और मॉनिटर का विनिर्माण होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

गौतम अडानी को मोदी का संरक्षण इसलिए नहीं होते गिरफ्तार : राहुल

नई दिल्ली, 21 नवंबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं लोकसभा में वि…