रेज पावर इंफ्रा ने बांग्लादेश में 275 मेगावॉट क्षमता की सौर परियोजना चालू की
नई दिल्ली, 17 जनवरी (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। नवीकरणीय ऊर्जा से जुड़ी कंपनी रेज पावर इंफ्रा ने बांग्लादेश के सुंदरगंज में 275 मेगावॉट क्षमता की सौर परियोजना शुरू की है।
रेज पावर इंफ्रा ने मंगलवार को बयान में कहा कि 600 एकड़ जमीन में फैली यह परियोजना 375 अरब टन कार्बन उत्सर्जन में कमी लाएगी। यह 2.5 लाख ईंधन से चलने वाली कारों के बराबर है।
बयान में कहा गया है, ”रेज पावर इंफ्रा ने बांग्लादेश में 275 मेगावॉट डीसी सौर पीवी (फोटोवोल्टिक) परियोजना सफलतापूर्वक चालू की है। यह यहां पर सबसे बड़ा एकल सौर संयंत्र है।”
कंपनी ने 14 महीने की निर्धारित समय सीमा के अंदर इस परियोजना को पूरा किया है।
रेज पावर इंफ्रा के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) केतन मेहता ने कहा, ”यह रेज पावर की सबसे बड़ी एकल परियोजना है… कंपनी ने कठिन परिवेश, मिट्टी की जटिल स्थिति और प्रतिकूल मौसम के बावजूद परियोजना को समय पर पूरा किया।”
गौतम अडानी को मोदी का संरक्षण इसलिए नहीं होते गिरफ्तार : राहुल
नई दिल्ली, 21 नवंबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं लोकसभा में वि…