Home देश-दुनिया शाह ने राजमाता विजयाराजे सिंधिया को पुण्यतिथि पर किया नमन

शाह ने राजमाता विजयाराजे सिंधिया को पुण्यतिथि पर किया नमन

नई दिल्ली, 25 जनवरी (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बुधवार को राजमाता विजयाराजे सिंधिया की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन किया। श्री शाह ने ट्वीट किया, “स्वतंत्रता संग्राम हो, आपातकाल हो या राम मंदिर आंदोलन सभी में अग्रणी रहने वाली राजमाता सिंधिया जी का जीवन हर भारतवासी के लिए प्रेरणापुंज है। जनसंघ से लेकर भाजपा तक उन्होंने संगठन को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। राजमाता सिंधिया जी की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि-कोटि नमन।” उल्लेखनीय है कि श्रीमति विजयाराजे सिंधिया का जन्म 12 अक्टूबर 1919 को मध्य प्रदेश के सागर जिले में ठाकुर महेंद्र सिंह एवं चूड़ा देवेश्वरी देवी के घर हुआ था। वह अपने पिता की सबसे बड़ी संतान थीं। उनके बचपन का नाम लेखा देवेश्वरी देवी था।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

यूक्रेन के ड्रोन हमले से रूस के ईंधन टर्मिनल पर लगी आग

मॉस्को, 24 अप्रैल (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। रूस के स्मोलेंस्क क्षेत्र में यूक्रेनी सशस्त्…