Home देश-दुनिया भविष्य निधि शिविर का आयोजन 27 जनवरी को

भविष्य निधि शिविर का आयोजन 27 जनवरी को

उदयपुर, 25 जनवरी (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के मुख्य कार्यालय, नई दिल्ली द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के तहत देश भर के सभी क्षेत्रीय कार्यालयों के अधीनस्थ आने वाले सभी जिलों एवं तहसील स्तर पर निधि आपके निकट शिविर का आयोजन किया जायेगा। उदयपुर संभाग के क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त कुंदन आलोक ने बताया कि अभियान में श्रमिक, कामगार पेंशनरों एवं नियोजकों को भविष्य निधि अधिनियम एवं व पेंशन प्रावधानों में हुऐ नवीन बदलावों की जानकारी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि वर्तमान में उदयपुर कार्यालय के अधीन जिला राजसमंद, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़ एवं भीलवाड़ा में यह शिविर 27 जनवरी को आयोजित होगा। उदयपुर जिले के लिए शिविर जिला उद्योग केन्द्र प्रतापनगर उदयपुर के तत्वावधान प्रातः 9 बजे से प्रारंभ होगा। श्री आलोक ने बताया कि निधि आपके निकट शिविर का मुख्य उद्धेश्य क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, यूनियन प्रतिनिधियों, संस्थानों के प्रतिनिधियों, श्रमिकों एवं कामगारों के साथ संवाद स्थापित कर उन्हें त्वरित एवं बेहतरीन सामाजिक सुरक्षा अधिनियम के प्रावधानों से रूबरू करवाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

टोयोटा की अप्रैल में बिक्री 32 प्रतिशत बढ़कर 20,494 इकाई

नई दिल्ली, 01 मई (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की अप्रैल महीने में थोक…