Home व्यापार चीन ने अफ्रीकी कर्ज का बचाव किया, अमेरिका को अपना कर्ज संभालने की नसीहत दी
व्यापार - January 25, 2023

चीन ने अफ्रीकी कर्ज का बचाव किया, अमेरिका को अपना कर्ज संभालने की नसीहत दी

बीजिंग, 25 जनवरी (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। चीन की सरकार ने कहा कि अमेरिका को जाम्बिया में उसके द्वारा दी जा रही कर्ज राहत पर दबाव बनाना बंद करना चाहिए और अपने वित्तीय संस्थानों को किसी चूक की आशंका से बचने के लिए तैयार करना चाहिए।

जाम्बिया में चीनी दूतावास ने मंगलवार को अमेरिकी वित्त मंत्री जेनेट येलेन की टिप्पणी का जवाब दिया। येलेन ने इस सप्ताह अफ्रीकी देश की यात्रा के दौरान कहा था कि जाम्बिया के लिए चीन के साथ अपने भारी कर्ज के बोझ को खत्म करना जरूरी है।

चीनी दूतावास ने एक बयान में कहा, ”अमेरिका अपनी ऋण समस्या से निपटकर और अन्य संप्रभु देशों के सक्रिय प्रयासों को विफल करना बंद करके, देश के बाहर ऋण के मुद्दों पर बड़ा योगदान दे सकता है।” चीन ने रिपब्लिकन सांसदों और डेमोक्रेटिक बाइडन प्रशासन के बीच अधिक उधार लेने की अनुमति के मुद्दे पर जारी खींचतान का उल्लेख भी किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

यूक्रेन के ड्रोन हमले से रूस के ईंधन टर्मिनल पर लगी आग

मॉस्को, 24 अप्रैल (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। रूस के स्मोलेंस्क क्षेत्र में यूक्रेनी सशस्त्…