Home व्यापार अडाणी पोर्ट्स में निवेशक बनी रहेगी टेमासेक
व्यापार - January 30, 2023

अडाणी पोर्ट्स में निवेशक बनी रहेगी टेमासेक

सिंगापुर, 30 जनवरी (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। सिंगापुर की निवेशक टेमासेक होल्डिंग्स (प्राइवेट) लिमिटेड अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन में अपना निवेश कायम रखेगी। हालांकि, अमेरिका का फॉरेंसिक शोध संस्थान अडाणी समूह पर धोखाधड़ी के लिए लगातार निशाना साध रहा है।

‘द स्ट्रेट्स टाइम्स’ ने सोमवार को सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी के प्रवक्ता के हवाले से कहा कि टेमासेक ‘अडानी पोर्ट्स’ में निवेशक बनी रहेगी। दिसंबर, 2022 तक टेमासेक के प्रबंधन के तहत 496.59 अरब अमेरिकी डॉलर की संपत्तियां थीं।

टेमासेक की अपनी अनुषंगी कैमस इन्वेस्टमेंट्स के जरिये अडाणी पोर्ट्स में सिर्फ 1.2 प्रतिशत से कुछ अधिक की हिस्सेदारी है। टेमासेक ने यह हिस्सेदारी 2018 में 14.7 करोड़ सिंगापुरी डॉलर में खरीदी थी। अडाणी समूह अडाणी विल्मर के जरिये खाद्य तेल और खाद्य कारोबार में भी है। इस क्षेत्र में उसका सिंगापुर में सूचीबद्ध विल्मर इंटरनेशनल के साथ संयुक्त उद्यम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

गौतम अडानी को मोदी का संरक्षण इसलिए नहीं होते गिरफ्तार : राहुल

नई दिल्ली, 21 नवंबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं लोकसभा में वि…