Home देश-दुनिया शांति भूषण को राज्य सभा में दी गयी श्रद्धांजलि

शांति भूषण को राज्य सभा में दी गयी श्रद्धांजलि

नई दिल्ली, 02 फरवरी (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। पूर्व कानून मंत्री एवं जाने-माने विधिवेत्ता शांति भूषण को गुरुवार को राज्य सभा में श्रद्धांजलि दी गई।
सदन की कार्यवाही शुरू होते ही सभापति जगदीप धनखड़ ने श्री शांति भूषण के निधन की सूचना दी। उन्होंने कहा कि श्री शांति भूषण 1977 से 1980 तक इस सदन के सदस्य रहे थे। वह उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के अध्यक्ष भी रहे।
सभापति ने श्री शांति भूषण को एक अच्छा अधिवक्ता बताया और कहा कि उनके निधन से देश ने एक अच्छा इंसान खो दिया है। श्री शांति भूषण का 31 जनवरी को निधन हो गया था।
बाद में सदस्यों ने दो मिनट मौन खड़े होकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

गौतम अडानी को मोदी का संरक्षण इसलिए नहीं होते गिरफ्तार : राहुल

नई दिल्ली, 21 नवंबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं लोकसभा में वि…