Home देश-दुनिया संसद में हुई विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक

संसद में हुई विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक

नई दिल्ली, 02 फरवरी (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। कांग्रेस तथा विपक्षी दलों के नेताओं की गुरुवार यहां संसद भवन में राज्यसभा के विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खडगे के चैम्बर में बैठक हुई जिसमें संसद की कार्यवाही के दौरान विपक्ष की भूमिका की रणनीति पर विचार-विमर्श किया गया।
कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि बैठक में कांग्रेस के अलावा द्रमुक, तृणमूल कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, जनता दल यूनाइटेड, शिवसेना, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, नेशनल कांफ्रेंस के साथ ही आईयूएमएल, केरला कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के नेताओं ने हिस्सा लिया।
विपक्षी दलों के नेताओं का कहना था कि संसद में एलआईसी, सरकारी बैंकों तथा अन्य सरकारी संस्थानों में लगे आम आदमी के पैसों के डूबने को लेकर चर्चा कराने की सरकार से मांग की गई।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

गौतम अडानी को मोदी का संरक्षण इसलिए नहीं होते गिरफ्तार : राहुल

नई दिल्ली, 21 नवंबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं लोकसभा में वि…