Home देश-दुनिया पांच उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीशों की नियुक्ति की सिफारिश

पांच उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीशों की नियुक्ति की सिफारिश

नई दिल्ली, 10 फरवरी (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। उच्चतम न्यायालय कॉलेजियम ने पांच उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीश के पद पर नियुक्ति की सिफारिश की है।
शीर्ष न्यायालय की वेबसाइट पर जारी अलग-अलग बयानों के मुताबिक, मुख्य न्यायाधीश डी. वाई. चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली तीन सदस्य कॉलेजियम ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के लिए न्यायमूर्ति प्रितिंकर दिवाकर को मुख्य न्यायाधीश बनाने की सिफारिश की है।
इसी प्रकार न्यायमूर्ति टी. एस. सिवागन्नम को कोलकाता उच्च न्यायालय, न्यायमूर्ति रमेश सिन्हा को छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय, न्यायमूर्ति सोनिया जी. गोकानि को गुजरात उच्च न्यायालय और न्यायमूर्ति धीरज सिंह ठाकुर को मणिपुर उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त करने की सिफारिश की गई है।
बयान के मुताबिक, न्यायमूर्ति चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति संजय किशन कौल और न्यायमूर्ति के एम जोसेफ की सदस्यता वाली कॉलेजियम ने गुरुवार को पांचों उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीशों की नियुक्ति की सिफारिश करने से संबंधित फैसला लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

टोयोटा की अप्रैल में बिक्री 32 प्रतिशत बढ़कर 20,494 इकाई

नई दिल्ली, 01 मई (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की अप्रैल महीने में थोक…