Home अंतरराष्ट्रीय सऊदी अरब की यात्रा पर जाएंगे ईरानी राष्ट्रपति

सऊदी अरब की यात्रा पर जाएंगे ईरानी राष्ट्रपति

तेहरान, 04 अप्रैल (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी ने सऊदी अरब के राजा सलमान बिन अब्दुलअजीज अल सऊद के सऊदी अरब की राजधानी रियाद के दौरे के निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है।
ईरान के पहले उप राष्ट्रपति मोहम्मद मोखबर ने इसकी पुष्टि की है।
अर्ध- आधिकारिक समाचार एजेंसी ‘मेहर’ की रिपोर्ट के अनुसार मोखबर ने यह टिप्पणी सऊदी किंग द्वारा रईसी को रियाद आने के निमंत्रण का जवाब देने के लिए पूछे जाने पर की।
मार्च की शुरुआत में बीजिंग में चीन की मध्यस्थता वाली वार्ता के बाद यह कदम उठाया गया है जिसके दौरान सऊदी अरब और ईरान दो महीने के भीतर राजनयिक संबंधों को फिर से शुरू करने और दूतावासों और मिशनों को फिर से खोलने पर सहमत हुए।
ईरानी राष्ट्रपति के राजनीतिक मामलों के उप प्रमुख, मोहम्मद जमशीदी ने 19 मार्च को ट्वीट किया कि सऊदी राजा ने ईरानी राष्ट्रपति को रियाद आने का निमंत्रण पत्र लिखा है।
सऊदी अरब और क्षेत्र के अन्य अरब राज्यों के साथ ईरान के संबंधों पर टिप्पणी करते हुए श्री मोखबर ने कहा कि क्षेत्रीय देशों के साथ संबंधों में सुधार रायसी प्रशासन द्वारा राष्ट्रपति पद संभालने के बाद से की गई प्रमुख रणनीतियों में से एक रहा है।
सऊदी अरब ने ईरान में सऊदी राजनयिक मिशनों पर हमलों के जवाब में 2016 की शुरुआत में ईरान के साथ राजनयिक संबंध तोड़ दिए थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

गौतम अडानी को मोदी का संरक्षण इसलिए नहीं होते गिरफ्तार : राहुल

नई दिल्ली, 21 नवंबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं लोकसभा में वि…