विक्की कौशल ने फैंस के साथ शेयर की ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर
मुंबई, 24 जून (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। सुरभि सिन्हा फिल्म अभिनेता विक्की कौशल की एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में विक्की कौशल अपनी गाड़ी की खिड़की में से बाहर झाकते हुए दिख रहे हैं। तस्वीर में वह सनग्लासेज लगाए नजर आ रहे हैं, जो उनके लुक को और भी चार्मिंग बना रहा है। इस तस्वीर को खुद विक्की कौशल ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ साझा की है। विक्की कौशल की इस तस्वीर को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और इसपर जमकर प्रतिक्रिया भी दे रहे है। विक्की कौशल ‘मसान’,’राजी’,’लस्ट स्टोरीज’,’संजू’, ‘मनमर्जियां’ जैसी अपनी क्लासिक फिल्मों के लिए प्रशंसकों के बीच बेहद लोकप्रिय हैं। फिल्म ‘उरीःद सर्जिकल स्ट्राइक’ की कामयाबी ने उन्हें रातों-रात सुपरस्टार बना दिया। साल 2012 में विक्की कौशल ने अनुराग कश्यप द्वारा निर्देशित फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ से बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद विक्की को उसी साल समीर शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘लव शव ते चिकन खुराना’ में छोटी सी भूमिका में अभिनय करने का मौका मिला। साल 2015 में बतौर मुख्य अभिनेता पहली फिल्म ‘मसान’ मिली। नीरज घायवान के निर्देशन में बनी इस फिल्म में विक्की के अभिनय को काफी सराहा गया। विक्की कौशल जल्द शूजित सरकार द्वारा निर्देशित फिल्म ‘सरदार उधम सिंह’ में नजर आएंगे। इसके अलावा वह 1971 भारत-पाक युद्ध के हीरो फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की बायोपिक में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म की निर्देशक मेघना गुलजार हैं।
मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में मिथिबाई क्षितिज का कोंटिन्जेंट लीडर्स ghar 2024
मुंबई l( अशोका एक्सप्रेस) मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में अपने बहुप्रतीक्षित कोंटिन्जेंट लीडर्स म…