Home अंतरराष्ट्रीय यूक्रेन का ‘उचित स्थान’ सैन्य गठबंधन में है: यूक्रेन यात्रा पर पहुंचे नाटो प्रमुख

यूक्रेन का ‘उचित स्थान’ सैन्य गठबंधन में है: यूक्रेन यात्रा पर पहुंचे नाटो प्रमुख

कीव, 21 अप्रैल (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के प्रमुख जेन्स स्टोलटेनबर्ग ने बृहस्पतिवार को कहा कि यूक्रेन का ‘‘उचित स्थान’’ सैन्य गठबंधन में है।

स्टोलटेनबर्ग ने यूक्रेन की यात्रा के दौरान यह बात कही। रूस के पिछले साल यूक्रेन पर आक्रमण करने के बाद स्टोलटेनबर्ग की कीव की यह पहली यात्रा है। इस दौरान उन्होंने देश को और अधिक समर्थन देने का वादा किया।

वहीं यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की ने स्टोलटेनबर्ग से और युद्धक विमान, तोप और बख्तरबंद उपकरण मुहैया कराए जाने का आग्रह किया।

स्टोलटेनबर्ग ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘मैं यह स्पष्ट करना चाहूंगा कि यूरो-अटलांटिक समूह में ही यूक्रेन का उचित स्थान है।’’

जेलेंस्की ने कहा कि वह जुलाई में लिथुआनिया के विलनियस में नाटो शिखर सम्मेलन का निमंत्रण पाकर आभारी हैं। हालांकि उनके देश को सदस्य बनने के लिए एक रणनीति की आवश्यकता है।

उन्होंने कहा कि समय आ गया है कि (गठबंधन के) नेता यूक्रेन की नाटो सदस्यता की संभावनाओं को परिभाषित करें…।

स्टोलटेनबर्ग ने कहा कि वह और जेलेंस्की ने यूक्रेन में नाटो समर्थन कार्यक्रम पर चर्चा की।

इस बीच, जेलेंस्की ने मेक्सिको के सांसदों की एक समिति को वीडियो के माध्यम से संबोधित करते हुए बृहस्पतिवार को उन नेताओं पर कटाक्ष किया जिन्होंने यूक्रेन पर रूसी आक्रमण के संबंध में तटस्थ रुख अपनाए रखा है।

जेलेंस्की ने कहा, ‘‘कुछ ऐसे नेता हैं जो एक बार भी यूक्रेन नहीं आए, जिन्होंने यह नहीं देखा है कि रूस की क्रूर आक्रामकता का क्या असर हुआ है और लोगों को बचाना क्यों जरूरी है।’’

जेंलेस्की ने कहा, ‘‘लेकिन बस किसी तरह की लोकप्रियता हासिल करने की कोशिश में वे कहते हैं कि यूक्रेन शांति स्थापित करने के लिए तैयार नहीं है।’’

जेलेंस्की ने विभिन्न कंपनियों और बड़ी बहुराष्ट्रीय कंपनियों पर भी निशाना साधा, जो रूस के साथ व्यापार करके करोड़ों रुपए कमाना चाहती हैं। उन्होंने कहा, ‘‘दुर्भाग्य से, दुनिया पाखंड से भरी है।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

गौतम अडानी को मोदी का संरक्षण इसलिए नहीं होते गिरफ्तार : राहुल

नई दिल्ली, 21 नवंबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं लोकसभा में वि…