यूरो 2020: स्वीडन से हारकर पोलेंड, लेवांडोवस्की यूरो 2020 से बाहर
सेंट पीटर्सबर्ग, 24 जून (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। दो बार गोल करने से चूके वर्ष के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर रॉबर्ट लेवांडोवस्की ने बाद में दो गोल किये लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और स्वीडन से 2.3 से हारकर पोलैंड यूरोपीय फुटबॉल चैम्पियनशिप 2020 को अलविदा कह चुका था।
स्टॉपेज टाइम के चैथे मिनट में स्वीडन के विक्टर क्लाएसन ने निर्णायक गोल दागकर अपनी टीम को ग्रुप ई में शीर्ष स्थान दिलाया।
स्वीडन को अब मंगलवार को ग्लास्गो में उक्रेन से खेलना है।
बायर्न म्युनिख के स्ट्राइकर लेवांडोवस्की ने यूरो 2020 में तीन गोल किये जो उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है लेकिन टीम को आगे नहीं ले जा सके। आखिरी सीटी बजने पर उनकी आंखों में आंसू झलकने को थे।
उन्होंने कहा,’’ यूरो चैम्पियनशिप में यह मेरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था। मैने तीन गोल किये लेकिन अब वह मायने नहीं रखता। ‘‘
दो गोल से पिछड़ने के बाद लेवांडोवस्की ने 61वें और 84वें मिनट में गोल करके टीम को मैच में लौटाया। वह हालांकि इससे पहले 17वें मिनट में दो बार खाली गोल के भीतर गेंद डालने में नाकाम रहे थे।
स्वीडन के लिये 81वें सेकंड में ही एमिल फोर्सबर्ग ने गोल कर दिया। उन्होंने दूसरा गोल 59वें मिनट में जवाबी हमले पर दागा।
मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में मिथिबाई क्षितिज का कोंटिन्जेंट लीडर्स ghar 2024
मुंबई l( अशोका एक्सप्रेस) मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में अपने बहुप्रतीक्षित कोंटिन्जेंट लीडर्स म…