Home मनोरंजन कार्तिक-कियारा की ‘सत्य प्रेम की कथा’ का पहला गाना नसीब से रिलीज
मनोरंजन - May 29, 2023

कार्तिक-कियारा की ‘सत्य प्रेम की कथा’ का पहला गाना नसीब से रिलीज

मुंबई, 28 मई (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। बॉलीवुड अभिनेात कार्तिक आर्यन और अभिनेत्री कियारा आडवाणी की फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ का पहला गाना नसीब से रिलीज हो गया है। सत्यप्रेम की कथा के गाना ‘नसीब से’ में कार्तिक और कियारा की रोमांटिक कैमेस्ट्री देखने को मिल रही हैं। इस गाने को बर्फीली वादियों में फिल्माया गया है। इस गाने को पायल देव और विशाल मिश्रा ने अपनी आवाज दी है. साथ ही, पायल देव का बनाया हुआ यह ट्रैक ए.एम.तुराज़ ने लिखा है। नसीब से गाना की शुरुआत बर्फीले पहाड़ों और विशाल देवदार के पेड़ों की झलकों से होती है। अगले मोंटाज में कियारा और कार्तिक को बर्फ से ढके पहाड़ों के बीच खूबसूरत मोड़ पर बाइक चलाते हुए देखा जा सकता है। ‘सत्यप्रेम की कथा’ को समीर विद्वंस ने निर्देशित किया है। फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ में कियारा एक बार फिर ‘भूल भुलैया 2’ को-स्टार कार्तिक आर्यन के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी। यह फिल्म 29 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

कनाडा अमेरिकी आयात शुल्कों का जवाब जवाबी उपायों से देगा : कार्नी

ओटावा, 03 अप्रैल (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने कहा कि द…