Home अंतरराष्ट्रीय पोप फ्रांसिस आंत की सर्जरी के लिए अस्पताल पहुंचे

पोप फ्रांसिस आंत की सर्जरी के लिए अस्पताल पहुंचे

रोम, 07 जून (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। पोप फ्रांसिस आंत की सर्जरी कराने के लिए बुधवार को यहां गेमेली अस्पताल पहुंचे, जहां कई दिनों तक वह भर्ती रहेंगे। वेटिकन ने यह जानकारी दी।

वेटिकन ने एक बयान में कहा कि फ्रांसिस (86) आंत में बार-बार होने वाले संकुचन के उपचार के लिए यह ‘लैपरोटोमी’ सर्जरी करा रहे हैं।

बयान में कहा गया है, ”पोप को कई दिनों तक अस्पताल में रहना पड़ेगा, ताकि वह रोग से पूरी तरह से उबर सकें।”

बयान के अनुसार, सर्जरी से पहले उन्हें ‘एनेस्थीसिया’ दिया जाएगा। उनकी सर्जरी बुधवार को ही होनी है।

हालांकि,करीब दो साल पहले एक सर्जरी के बाद उन्होंने कहा था कि उम्मीद से लंबी प्रक्रिया में एनेस्थीसिया के कारण उन्होंने सहज महसूस नहीं किया था।

उल्लेखनीय है कि जुलाई 2021 में फ्रांसिस को 33 सेंटीमीटर (13) इंच लंबी अपनी बड़ी आंत निकलवाने के लिए 10 दिनों तक गेमेली अस्पताल में भर्ती रहना पड़ा था।

वेटिकन के अनुसार, फ्रांसिस मंगलवार को अस्पताल गये थे और उनकी मेडिकल जांच की गई थी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

यूक्रेन के ड्रोन हमले से रूस के ईंधन टर्मिनल पर लगी आग

मॉस्को, 24 अप्रैल (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। रूस के स्मोलेंस्क क्षेत्र में यूक्रेनी सशस्त्…