आरबीआई मौद्रिक नीति समीक्षा से पहले सेंसेक्स हुआ 63 हजारी
मुंबई, 07 जून (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। वैश्विक बाजार के मिलेजुले रुख के बीच रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक में ब्याज दराें में लगातार जारी बढ़ोतरी को स्थगित करने की उम्मीद में स्थानीय स्तर पर हुई चौतरफा लिवाली की बदौलत आज सेंसेक्स 63 हजारी हो गया।
बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 350.08 अंक अर्थात 0.56 प्रतिशत की छलांग लगाकर छह माह से अधिक के उच्चतम स्तर एवं 63 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 63142.96 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 127.40 अंक यानी 0.68 प्रतिशत उछलकर 18726.40 अंक पर पहुंच गया।
इसी तरह बीएसई की दिग्गज कंपनियों से अधिक मझौली और छोटी कंपनियों में तेजी रही। इससे मिडकैप 1.09 प्रतिशत की उड़ान भरकर 27,751.75 अंक और समॉलकैप 1.15 प्रतिशत की तेजी लेकर 31,533.68 अंक पर रहा। इस दौरान बीएसई में कुल 3698 कंपनियों के शेयरों में काराेबार हुआ, जिनमें से 2295 में लिवाली जबकि 1267 में बिकवाली हुई वहीं 136 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्ट की 43 कंपनियाें में तजी जबकि शेष सात में गिरावट रही।
विश्लेषकों के अनुसार, उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) आधारित खुदरा महंगाई में गिरावट को ध्यान में रखते हुए आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) से ब्याज दरों को स्थिर रखने की उम्मीद है। मौजूदा महंगाई का स्तर रिजर्व बैंक की पिछली मौद्रिक नीति समीक्षा के अनुरूप लक्ष्य सीमा के भीतर है। इसके अलावा, मौसम विभाग ने एल नीनो के बारे में कुछ चिंताओं के बावजूद सामान्य मानसून का संकेत दिया है, जिससे आरबीआई को समर्थन मिलेगा।
इसके साथ ही मंत्रिमंडल ने बीएसएनएल को 4जी और 5जी स्पेक्ट्रम आवंटित करने के लिए 89,047 करोड़ रुपये के नए पैकेज की मंजूरी दी। कंपनी की अधिकृत पूंजी 1.50 लाख करोड़ रुपये से बढ़ाकर 2.10 लाख करोड़ रुपये की जाएगी।
इससे निवेशकों ने बीएसई के सभी 19 समूहों में जमकर निवेश किया। दूरसंचार समूह में सबसे अधिक 2.99 प्रतिशत की लिवाली हुई। साथ ही कमोडिटीज 0.95, सीडी 0.81, ऊर्जा 1.06, एफएमसीजी 1.06, वित्तीय सेवाएं 0.36, हेल्थकेयर 0.93, इंडस्ट्रियल्स 1.31, आईटी 0.83, यूटिलिटीज 1.94, ऑटो 0.56, बैंकिंग 0.13, कैपिटल गुड्स 1.66, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.64, धातु 1.70, तेल एवं गैस 1.34, पावर 1.25, रियल्टी 1.52 और टेक समूह के शेयर 1.05 प्रतिशत उछल गए।
इस दौरान विदेशी बाजारों में मिलाजुला रुख रहा। ब्रिटेन का एफटीएसई 0.02, हांगकांग का हैंगसेंग 0.80, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.01 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.08 प्रतिशत चढ़ गया जबकि जर्मनी का डैक्स 0.29 और जापान का निक्केई 1.82 प्रतिशत लुढ़क गया।
कारोबार की शुरूआत में सेंसेक्स 125 अंक की तेजी लेकर 62,917.39 अंक पर खुला लेकिन बिकवाली होने से थोड़ी देर बाद ही 62,841.95 अंक के निचले स्तर पर आ गया। लेकिन लिवाली होने से कारोबार के अंतिम चरण में यह 63,196.43 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। अंत में पिछले दिवस के 62,792.88 अंक के मुकाबले 0.56 प्रतिशत चढ़कर 63,142.96 अंक पर रहा।
इसी तरह निफ्टी भी 67 अंक बढ़कर 18,665.60 अंक पर खुला और सत्र के दौरान 18,636 अंक के निचले जबकि 18,738.95 अंक के उच्चतम स्तर पर भी रहा। अंत में पिछले सत्र के 18,599 अंक की तुलना में 0.68 प्रतिशत की छलांग लगाकर 18,726.40 अंक पर पहुंच गया।
इस दौरान मारुति, आईसीआईसीआई बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फाइनेंस और कोटक बैंक 1.15 प्रतिशत तक की गिरावट को छोड़कर सेंसेक्स की 24 कंपनियों में तेजी रही। मुनाफा कमाने वाली प्रमुख कंपनियों में नेस्ले इंडिया 2.97, टाटा स्टील 2.29, टाटा मोटर्स 2.21, भारती एयरटेल 1.70, एलटी 1.66, टीसीएस 1.25, एनटीपीसी 1.20, इंफोसिस 0.77, एक्सिस बैंक 0.77, विप्रो 0.73, रिलायंस 0.70, एसबीआई 0.62, एचडीएफसी बैंक 0.47, एचडीएफसी 0.42, आईटीसी 0.24 और सन फार्मा 0.07 प्रतिशत शामिल रही।
मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में मिथिबाई क्षितिज का कोंटिन्जेंट लीडर्स ghar 2024
मुंबई l( अशोका एक्सप्रेस) मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में अपने बहुप्रतीक्षित कोंटिन्जेंट लीडर्स म…