कीमतों को काबू में रखना सरकार की प्राथमिकताः गोयल
नई दिल्ली, 07 जून (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। वाणिज्य एवं उद्योग और खाद्य मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को कहा कि सरकार कीमतों को नियंत्रण में रखने को प्राथमिकता देती है और इसी वजह से भारत में मुद्रास्फीति कई विकसित देशों की तुलना में कम है। उन्होंने कहा कि मंत्रियों का समूह नियमित रूप से बैठक कर कीमतों पर चर्चा करता है।
गोयल ने धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 143 रुपये बढ़ाकर चालू 2,183 रुपये प्रति क्विंटल करने के फैसले पर संवाददाताओं से कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कीमतों को नियंत्रण में रखने को प्राथमिकता देते हैं।”
उन्होंने कहा कि 2014 से पहले औसत मुद्रास्फीति दर 10-12 प्रतिशत रहती थी लेकिन मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद पिछले नौ वर्षों में यह 4.5 प्रतिशत पर आ गई है।
उन्होंने कहा, “एक तरफ जहां हम एमएसपी बढ़ा रहे हैं तो दूसरी तरफ हमने महंगाई को नियंत्रण में रखा हुआ है।”
उन्होंने कहा कि भारत में कीमतें ज्यादातर विकसित देशों की तुलना में कम हैं, जहां मुद्रास्फीति दहाई अंकों में चल रही है।
मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में मिथिबाई क्षितिज का कोंटिन्जेंट लीडर्स ghar 2024
मुंबई l( अशोका एक्सप्रेस) मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में अपने बहुप्रतीक्षित कोंटिन्जेंट लीडर्स म…