बिग बॉस ओटीटी 2: मनीषा रानी ने जाद हदीद को किया किस, कहा- आई लव यू
मुंबई, 19 जून (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। बिग बॉस ओटीटी 2 में प्यार की हवा चलनी शुरू हो गई है। जिया शंकर के बाद कंटेस्टेंट मनीषा रानी को हाउसमेट जाद हदीद के साथ फ्लर्ट करते देखा गया।
जाद और मनीषा एक साथ घर में आए और तब से उनकी केमिस्ट्री जम रही है। शो के एक प्रोमो में मनीषा ने जाद को गाल पर किस करते हुए आई लव यू कहा।
उन्होंने कहा कि मैं तुम्हें छोड़कर नहीं जाऊंगी और अपने दिल को तुम्हारे दिल से जोड़ूंगी। आई लव यू टू द मून एंड बैक।
दूसरी खबरों में जाद और कंटेस्टेंट आकांक्षा पुरी को शाम की चाय पर बातचीत करते देखा गया। दोनों एक-दूसरे को अपनी-अपनी मातृभाषा में आई लव यू कहना सिखाते नजर आए।
बिग बॉस ओटीटी 2 सलमान खान द्वारा होस्ट किया जाता है और जियो सिनेमा पर प्रसारित होता है।
कनाडा अमेरिकी आयात शुल्कों का जवाब जवाबी उपायों से देगा : कार्नी
ओटावा, 03 अप्रैल (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने कहा कि द…