कोपा अमेरिका के आयोजन की निंदा पर ब्राजीली कोच पर जुर्माना
साओ पाउलो, 25 जून (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। दक्षिण अमेरिकी फुटबॉल परिसंघ ( कोनमेबोल) ने कोपा अमेरिका के आयोजन की निंदा करने वाले ब्राजील के कोच टिटे पर पांच हजार डॉलर जुर्माना लगाया है। इससे एक सप्ताह पहले ही कोरोना महामारी के बीच टूर्नामेंट के आयोजन की आलोचना करने वाले बोलिविया के एक खिलाड़ी पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। टिटे ने 12 जून को एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा था कि अजीबोगरीब तरीके से कोपा अमेरिका ब्राजील में कराने का फैसला लिया गया है। टूर्नामेंट मूल रूप से कोलंबिया और अर्जेंटीना में होना था लेकिन दोनों के पीछे हटने के बाद ऐन मौके पर ब्राजील को मेजबानी सौंपी गई। कोनमेबोल ने कहा कि दोबारा आयोजकों की निंदा करने पर टिटे को नयी सजा मिल सकती है।
मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में मिथिबाई क्षितिज का कोंटिन्जेंट लीडर्स ghar 2024
मुंबई l( अशोका एक्सप्रेस) मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में अपने बहुप्रतीक्षित कोंटिन्जेंट लीडर्स म…