ओपन युग में विम्बलडन ड्रा में क्वालीफाई करने वाले झांग चीन के पहले पुरूष
विम्बलडन, 25 जून (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। झांग झिचेन ओपन युग में विम्बलडन मुख्य ड्रॉ में जगह बनाने वाले पहले चीनी पुरूष बन गए। ओपन युग की शुरूआत 1968 से हुइ्र जब पेशेवरों को ग्रैंड स्लैम टेनिस टूर्नामेंट में शामिल किया गया। झांग ने क्वालीफाइंग दौर में तीन मैच जीते। उन्होंने गुरूवार को अर्जेंटीना के फ्रांसिस्को सेरूंडोलो को 6.0, 6.3, 6.7, 7.6 से हराया। झांग विश्व रैंकिंग में 178वें स्थान पर है। इससे पहले वह ग्रैंडस्लैम के लिये क्वालीफाई करने में नाकाम रहे थे। चीन को टेनिस में सबसे बड़ी सफलता लि ना ने दिलाई जिन्होंने 2011 फ्रेंच ओपन और 2014 आस्ट्रेलियाई ओपन जीता। वह 2019 में टेनिस हॉल आफ फेम में शामिल हुई। विम्बलडन मुख्य ड्रॉ के मैच सोमवार से खेले जायेंगे।
सर्राफा बाजार में गिरावट जारी, सोना व चांदी की कीमत में लगातार तीसरे दिन आई कमी
नई दिल्ली, 20 सितंबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। घरेलू सर्राफा बाजार में शुक्रवार को लगातार…