Home व्यापार शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया चार पैसे चढ़ा
व्यापार - June 25, 2021

शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया चार पैसे चढ़ा

मुंबई, 25 जून (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। घरेलू शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच भारतीय रुपया शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले चार पैसे चढ़कर 74.14 पर पहुंच गया।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में घरेलू इकाई डॉलर के मुकाबले 74.15 पर खुली और फिर बढ़त के साथ 74.14 पर आ गई, जो पिछले बंद के मुकाबले चार पैसे की बढ़त दर्शाता है। हालांकि, इस दौरान रुपये ने 74.19 का निचला स्तर भी देखा। रुपया गुरुवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 74.18 पर बंद हुआ था। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.16 प्रतिशत बढ़कर 75.68 डॉलर प्रति बैरल हो गया। इसबीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.05 प्रतिशत की गिरावट के साथ 91.76 पर आ गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

यूक्रेन के ड्रोन हमले से रूस के ईंधन टर्मिनल पर लगी आग

मॉस्को, 24 अप्रैल (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। रूस के स्मोलेंस्क क्षेत्र में यूक्रेनी सशस्त्…