सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच सेंसेक्स, निफ्टी में तेजी के साथ शुरुआत
मुंबई, 25 जून (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख और विदेशी कोषों की आवक जारी रहने के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी शुक्रवार को सकारात्मक रुख के साथ खुले। इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सूचकांक 65.90 अंक या 0.13 प्रतिशत बढ़कर 52,764.90 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह, व्यापक एनएसई निफ्टी 32 अंक या 0.20 प्रतिशत बढ़कर 15,822.45 पर पहुंच गया।
सेंसेक्स में सबसे अधिक तीन प्रतिशत की तेजी टाटा स्टील में रही। इसके अलावा मारुति, एचसीएल टेक, आईसीआईसीआई बैंक, मारुति, एक्सिस बैंक और एसबीआई में भी तेजी के साथ कारोबार हो रहा था।
दूसरी ओर रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचयूएल, एशियन पेंट्स, कोटक बैंक और नेस्ले इंडिया में गिरावट देखने को मिली।
पिछले सत्र में सेंसेक्स 392.92 अंक या 0.75 फीसदी की तेजी के साथ 52,699 पर बंद हुआ था। इसी तरह निफ्टी 103.50 अंक या 0.66 प्रतिशत बढ़कर 15,790.45 पर पहुंच गया।
शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को सकल आधार पर 2,890.94 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
एशियाई बाजारों में शंघाई, हांगकांग, सियोल और तोक्यो में मध्य सत्र के सौदों में तेजी थी।
इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.22 प्रतिशत बढ़कर 75.73 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।
डॉ. सिंह के निधन से मैंने अपना मार्गदर्शक खो दिया: राहुल
नई दिल्ली, 27 दिसंबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह…