Home अंतरराष्ट्रीय पाकिस्तान में चुनाव प्रक्रिया को बाधित करने के लिए 51 आतंकवादी हमले

पाकिस्तान में चुनाव प्रक्रिया को बाधित करने के लिए 51 आतंकवादी हमले

इस्लामाबाद, 09 फरवरी (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। पाकिस्तान की सेना ने कहा है कि चुनाव प्रक्रिया को बाधित करने के लिए देश के के विभिन्न हिस्सों में 51 आतंकवादी हमले हुए हैं। पाकिस्तानी सेना की मीडिया शाखा इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) की ओर से जारी बयान के मुताबिक पश्चिमोत्तर प्रांत खैबर पख्तूनख्वा और दक्षिण-पश्चिम प्रांत बलूचिस्तान में आतंकवादियों के हमलों में 10 सुरक्षा बलों और कानून प्रवर्तन एजेंसियों के कर्मियों सहित 12 लोग मारे गये तथा 39 अन्य घायल हुए हैं। बयान में कहा गया कि लगभग 6,000 चयनित सबसे संवेदनशील मतदान केंद्रों और 7,800 से अधिक त्वरित प्रतिक्रिया बल टीमों पर 137,000 सेना कर्मियों और नागरिक सशस्त्र बलों की तैनाती के साथ जनता के लिए एक सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित किया गया। बयान के अनुसार विभिन्न अभियानों के दौरान पांच आतंकवादी भी मारे गये हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

यूक्रेन के ड्रोन हमले से रूस के ईंधन टर्मिनल पर लगी आग

मॉस्को, 24 अप्रैल (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। रूस के स्मोलेंस्क क्षेत्र में यूक्रेनी सशस्त्…