Home अंतरराष्ट्रीय लेबनान से इज़रायल पर रॉकेट दागे गए

लेबनान से इज़रायल पर रॉकेट दागे गए

येरूशलम, 09 फरवरी (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। लेबनान से गुरुवार रात उत्तरी इजरायल पर करीब 30 रॉकेट दागे गये। इजरायली रक्षा बलों (आईडीएफ) ने एक बयान में यह जानकारी दी। आईडीएफ ने कहा कि उत्तरी इज़रायल के ऊपरी गलील में सायरन बजाने वाले रॉकेट खुले मैदान में गिरे। हताहतों की तत्काल कोई जानकारी नहीं मिली। इज़रायल के सरकारी स्वामित्व वाले कान टीवी समाचार की एक रिपोर्ट के अनुसार, आईडीएफ ने रॉकेट के स्रोत पर गोलीबारी करके और दक्षिणी लेबनान के मीस अल जबल में एक घर पर हवाई हमले करके जवाबी कार्रवाई की।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

यूक्रेन के ड्रोन हमले से रूस के ईंधन टर्मिनल पर लगी आग

मॉस्को, 24 अप्रैल (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। रूस के स्मोलेंस्क क्षेत्र में यूक्रेनी सशस्त्…