Home देश-दुनिया केरल कांग्रेस ने सुधाकरन पर फिर जताया भरोसा, कन्नूर से दी चुनाव लड़ने की मंजूरी

केरल कांग्रेस ने सुधाकरन पर फिर जताया भरोसा, कन्नूर से दी चुनाव लड़ने की मंजूरी

तिरुवनंतपुरम, 26 फरवरी (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। कांग्रेस ने सोमवार को कन्नूर लोकसभा सीट से बतौर उम्मीदवार के. सुधाकरन के नाम पर मुहर लगा दी। बता दें कि वह वर्तमान में इस सीट से सांसद हैं और केरल कांग्रेस के चीफ भी हैं।

के सुधाकरन कन्नूर सीट से दो दफा सांसद रह चुके हैं। वह स्वास्थ्य कारणों से चुनावी मैदान में उतरने से गुरेज कर रहे थे। लेकिन, सीपीआई (एम) की ओर से स्थानीय मजबूत नेता एम.वी. जयराजन को मैदान में उतारने का फैसला लेने के बाद कांग्रेस ने सुधाकरन को चुनाव लड़ने के लिए कहा।

मालूम हो कि 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की अगुवाई में यूडीएफ ने राज्य की 20 लोकसभा सीटो में से 19 सीटों पर जीत हासिल की थी। पार्टी को महज अलपुझा सीट पर ही पराजय का सामना करना पड़ा था।

कांग्रेस ने 16 सीटों पर जीत हासिल की थी। आईयूएमएल को दो और केरल कांग्रेस और आरएसपी को एक-एक सीट मिली थी।

कांग्रेस को महज अलपुझा सीट पर ही पराजय मिली थी। लेकिन, इस बार सभी सीटिंग सांसदों को चुनावी मैदान में उतरने के लिए कहा गया है। अब सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हुई है कि आखिर अलपुझा सीट पर पार्टी किस पर दांव लगाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

यूक्रेन के ड्रोन हमले से रूस के ईंधन टर्मिनल पर लगी आग

मॉस्को, 24 अप्रैल (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। रूस के स्मोलेंस्क क्षेत्र में यूक्रेनी सशस्त्…